Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: गांव से दिल्ली आकर काटते थे जेब, रिसीवर सहित 5 आरोपित धरे; लग्जरी लाइफ जीने के लिए करते थे चोरी

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 07:35 AM (IST)

    दिल्ली पुलिस ने पांच ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से आकर दिल्ली में जेब काटते थे। लाहौरी गेट पुलिस ने इन आरोपियों के साथ एक रिसीवर को भी गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी किए गए 23 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पुलिस का कहना है कि ये नशे की लत और शानदार जीवनशैली के लिए अपराध करते थे।

    Hero Image
    पुलिस की गिरफ्त में आरोपित व बरामद चोरी के मोबाइल फोन। सौजन्य दिल्ली पुलिस

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। यूपी के मैनपुरी स्थित भोगांव के रहने वाले पांच युवक अपने गांव से दिल्ली आकर जेब तराशी और अन्य आपराधिक वारदात को अंजाम देते थे। फिर वारदात के बाद अपने गांव लौट जाते थे।

    लाहौरी गेट पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक रिसीवर सहित पांचों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से 23 चोरी किए गए मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पांचों आरोपित नशे की पूर्ति और लग्जरी लाइफ जीने के लिए वारदात करते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनकी पहचान अंकित, अमित, मनीष उर्फ छोटू, करण और अरुण उर्फ गेल के रूप में हुई है। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से मोबाइल फोन चोरी के पांच मामले सुलझाने का दावा किया है।

    उपायुक्त राजा बांठिया के मुताबिक, 20 जुलाई को अशोक रोड निवासी ऋत्विक राय ने मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि वे अपने मित्र के साथ खारी बावली स्थित फतेहपुरी चौक पर मिठाई खरीदने गए थे, तभी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी पैंट की जेब से एप्प्ल का आइफोन चोरी कर लिया। तब मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

    सीसीटीवी कैमरों की गहन जांच की गई तो उसमें संदिग्ध वारदात को अंजाम देते कैद हुए। उसके आधार पर टीम ने गुप्त मुखबिरों की मदद से अंकित को 30 जुलाई को दिल्ली गेट स्थित अरुण जेटली स्टेडियम के पास एक पार्क से गिरफ्तार किया गया।

    उसकी निशानदेही पर सह आरोपित अमित, करण और मनीष को पहाड़गंज इलाके से गिरफ्तार किया गया और उनके पास से छह मोबाइल फोन बरामद हुए। साथ ही, रिसीवर आरोपित अरुण उर्फ गेल को मैनपुरी स्थित उसके गांव से गिरफ्तार किया गया और शिकायतकर्ता का एप्प्ल का आइफोन भी बरामद कर लिया गया।

    आरोपितों के पास से पुलिस ने कुल चोरी के कुल 23 मोबाइल बरामद किए हैं। अंकित, करण और अरुण पर पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज पाए गए है।