दिल्ली में AATS की बड़ी कार्रवाई,18 बांग्लादेशी घुसपैठियों को धर दबोचा; एफआरआरओ में भेजा
दक्षिणी दिल्ली पुलिस ने एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की मदद से पंचशील फ्लाईओवर के पास से 18 बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा है जिनमें पुरुष महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। उनके पास से बांग्लादेशी पहचान पत्र भी बरामद हुए हैं। ये लोग कूड़ा बीनने और दिहाड़ी मजदूरी का काम करते थे। पुलिस ने उन्हें एफआरआरओ भेज दिया है जहाँ से उन्हें वापस बांग्लादेश भेजने की कार्यवाही की जाएगी।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिणी जिला पुलिस की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड (एएटीएस) ने अवैध रूप से रह रहे 18 बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा है। इनमें पांच पुरुष, सात महिलाएं और छह बच्चे शामिल हैं। सभी घुसपैठियों को पंचशील फ्लाइओवर के पास से पकड़ा गया है।
पुलिस ने इनके पास से बांग्लादेशी पहचान संबंधी दस्तावेज भी बरामद किए हैं। ये लोग यहां कूड़ा बीनने, कबाड़ी और दिहाड़ी मजदूरी करते थे। पुलिस इन्हें विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) में भेज दिया है, जहां से उन्हें वापस बांग्लादेश भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि एएटीएस टीम को सूचना मिली थी कि पंचशील फ्लाइओवर, हौज खास के पास बांग्लादेशी घुसपैठिये यहां से किसी दूसरे राज्य में भागने की तैयारी में हैं। इस पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए उन्हें पकड़ लिया।
उनसे पूछताछ और मोबाइल फोन की जांच के बाद उनके बांग्लादेशी पहचान संबंधी दस्तावेज भी बरामद किए गए। उनके मोबाइल फोन में ऐसे एप भी मिले, जिनके माध्यम से ये लोग बांग्लादेश में अपने रिश्तेदारों से बात करते थे।
पुलिस के अनुसार सभी घुसपैठिये पिछले चार-पांच सालों में अवैध रूप से भारत में दाखिल हुए और यहां दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर रह रहे थे। इससे पहले भी दक्षिणी जिला पुलिस अवैध रूप से रह रहे 63 बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़कर वापस उनके बांग्लादेश भेजा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।