Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्श्वनाथ डेवलपर्स के CEO संजीव जैन गिरफ्तार, 60 किमी पीछा कर दिल्ली पुलिस ने दबोचा

    Updated: Sun, 04 Aug 2024 10:00 PM (IST)

    शाहदरा जिला के पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि वर्ष 2017 में पार्श्वनाथ डेवलपर्स के प्रबंध निदेशक संजीव कुमार जैन के खिलाफ एनसीडीआरसी में रजत बब्बर नाम के व्यक्ति और अन्य ने शिकायत दी थी। शिकायत के बाद प्रबंध निदेशक आयोग के सामने पेश नहीं हुआ। वर्ष 2022 में आयोग ने निदेशक के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया था।

    Hero Image
    पार्श्वनाथ डेवलपर्स के सीईओ और प्रबंध निदेशक संजीव कुमार जैन गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। शाहदरा जिले की स्पेशल टास्क फोर्स ने पार्श्वनाथ डेवलपर्स के सीईओ और प्रबंध निदेशक संजीव कुमार जैन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 60 किलोमीटर पीछा कर आईजीआई एयरपोर्ट के पास से आरोपित को गिरफ्तार किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह गुरुग्राम स्थित डीएलएफ, फेज-दो का रहने वाला है। राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (एनसीडीआरसी) ने संजीव कुमार के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया हुआ था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपित को आयोग के सामने पेश किया।

    2022 में जारी हुआ था गैर जमानंती वारंट

    शाहदरा जिला के पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि वर्ष 2017 में पार्श्वनाथ डेवलपर्स के प्रबंध निदेशक संजीव कुमार जैन के खिलाफ एनसीडीआरसी में रजत बब्बर नाम के व्यक्ति और अन्य ने शिकायत दी थी। शिकायत के बाद प्रबंध निदेशक आयोग के सामने पेश नहीं हुआ। वर्ष 2022 में आयोग ने निदेशक के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया था। 

    चार गैर जमानती वारंट थे लंबित

    18 जुलाई 2024 को संजीव कुमार को आयोग में पेश होना था, लेकिन वह पेश नहीं हुआ। जिसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी। तीन अगस्त को पुलिस को संजीव के बारे में गुप्त सूचना मिली, पुलिस ने 60 किलोमीटर तक उसका पीछा किया और एयरपोर्ट के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के खिलाफ शाहदरा थाने में चार गैर जमानती वारंट लंबित थे।

    यह भी पढ़ेंः Delhi Crime: आपसी रंजिश में गई शख्स की जान, बदमाशों ने वेलकम इलाके में चाकू गोदकर उतारा मौत के घाट

    comedy show banner
    comedy show banner