Delhi Crime: आपसी रंजिश में गई शख्स की जान, बदमाशों ने वेलकम इलाके में चाकू गोदकर उतारा मौत के घाट
कासिम अपने परिवार के साथ जनता कॉलोनी में रहता था। परिवार में तीन भाई दानिश सलमान और मोहसिन हैं। वह मजदूरी करता था। परिवार ने बताया कि कासिम शनिवार रात साढ़े नौ बजे विनोद पहलवान वाली गली में खड़ा था। उसी दाैरान दो अज्ञात बदमाश आए और चाकू से उस पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। पेट कमर हाथ पर चाकू मारने के बाद आरोपित फरार हो गए।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। उत्तर पूर्वी जिले में हत्याओं का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। आठ दिन में 35 हत्याएं हो चुकी हैं। ताजा मामला वेलकम थाना क्षेत्र इलाके का है। दो बदमाशों ने चाकू से ताबड़तोड़ वार करके बीच गली एक युवक की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर आरोपित फरार हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जग प्रवेश चंद अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान कासिम के रूप में हुई है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि रंजिश में हत्या को अंजाम दिया गया है। वेलकम थाना पुलिस ने हत्या समेत कई धाराओं में प्राथमिकी की है। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया है।
दो अज्ञात बदमाश ने चाकू से किया वार
कासिम अपने परिवार के साथ जनता कॉलोनी में रहता था। उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है। परिवार में तीन भाई दानिश, सलमान और मोहसिन हैं। वह मजदूरी करता था। परिवार ने बताया कि कासिम शनिवार रात साढ़े नौ बजे विनोद पहलवान वाली गली में खड़ा था। उसी दाैरान दो अज्ञात बदमाश आए और चाकू से उस पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। पेट, कमर, हाथ पर चाकू मारने के बाद आरोपित फरार हो गए।
मृतक के परिवार और उसके दोस्तों से पूछताछ कर पुलिस पता लगा रही है उसकी किससे रंजिश थी। साथ ही सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल कर बदमाशों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ेंः Delhi Crime: शराब पीने के बाद शख्स का बीती रात हुआ था झगड़ा, सुबह पेड़ से लटकी मिली लाश
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।