Delhi Crime: शराब पीने के बाद शख्स का बीती रात हुआ था झगड़ा, सुबह पेड़ से लटकी मिली लाश
दिल्ली के विजय विहार थाना क्षेत्र में 20 वर्षीय युवक का शव पार्क में पेड़ पर लटकते हु़ए मिला है। पुलिस का कहना है कि युवक का कल रात शराब पीने के बाद अपने परिवार के सदस्यों से झगड़ा हुआ था। पुलिस का कहना है कि उसकी मौत में कोई साजिश नहीं पाई गई है। मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई है।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। विजय विहार थाना क्षेत्र में 20 वर्षीय युवक का शव पार्क में पेड़ पर लटकते हु़ए मिला। पुलिस का कहना है कि युवक का कल रात शराब पीने के बाद अपने परिवार के सदस्यों से झगड़ा हुआ था। पुलिस का कहना है कि उसकी मौत में कोई साजिश नहीं पाई गई है। मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई है।
रविवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे थाना विजय विहार पुलिस को पीसीआर काल के माध्यम से सूचना मिली कि पार्क में एक व्यक्ति के फांसी लगा ली है। पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची, जहां करीब 20-23 वर्षीय व्यक्ति पार्क में एक पेड़ पर लटका हुआ मिला।
बुध विहार का रहनेवाला था मृतक
शख्स को बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मृतक की पहचान ओविंदर निवासी बुध विहार फेज-1 के रूप में हुई। पोस्टमार्टम करवाकर शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।