Delhi: रिटायर्ड IRS अफसर के बेडरूम में घुसा चोर, चाकू मारकर दंपती को किया घायल
वसंत कुंज में एक चोर घर में घुस गया और उसने दंपती को चाकू मारकर घायल कर दिया। वह चोरी की नीयत से घुसा था लेकिन घर में मौजूद सेवानिवृत्त आईआरएस अधिकारी जग गए। जब उन्होंने शोर मचाया तो उसने चाकू से हमला कर दिया। दोनों मामूली चोटें आईं जिन्हें एम्स ले जाया गया। पुलिस ने चोर का गिरफ्तार कर लिया है।

पीटीआई, नई दिल्ली। वसंत कुंज में एक चोर ने सेवानिवृत्त आईआरएस अधिकारी को उनके घर में घायल चाकू मारकर घायल कर दिया। यह घटना रविवार रात को हुई है, जिसकी जानकारी पुलिस ने दी है।
अभय कुमार सिंह और उनकी पत्नी अनुपमा को भी मामूली चोटें आईं, जिन्हें एम्स ले जाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में शातिर चोर जितेंद्र को गिरफ्तार किया है।
बेडरूम में सो रहे थे दंपती
दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के पुलिस उपायुक्त रोहित मीना ने बताया कि वसंत कुंज दक्षिण थाने में रात करीब 1:15 बजे चोरी के प्रयास की घटना की सूचना मिली। घटना उस समय हुई, जब अभय कुमार अपनी पत्नी के साथ बेडरूम में सो रहे थे और उनका बेटा और नौकर घर के दूसरे हिस्से में थे।
आवाज आने पर खुली नींद
डीसीपी ने बताया कि रात करीब 1 बजे बेडरूम से सटी बालकनी से आवाज आई तो अभय की नींद खुल गई। उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति स्लाइडिंग दरवाजे से उनके बेडरूम में घुस रहा है। घुसपैठिए को देखकर उन्होंने चिल्लाना शुरू कर दिया और अपनी पत्नी को जगाया।
इसके बाद चोर ने अभय और उनकी पत्नी को चाकू से घायल कर दिया। शोर सुनकर घर के अन्य लोग भी जग गए। उन्होंने चोर को बेडरूम के अंदर बंद कर दिया। मीना ने बताया कि हालांकि, वह बालकनी से भागने में सफल रहा। घटना के बाद पुलिस ने छह टीमें बनाईं और तलाशी अभियान चलाया। अधिकारी ने बताया कि मेरठ के रहने वाले चोर जितेंद्र को चाकू के साथ पकड़ लिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।