Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: ISI के हनीट्रैप में फंसा विदेश मंत्रालय का Driver, पाकिस्तान भेजने लगा भारत की खुफिया जानकारी; गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Fri, 18 Nov 2022 05:07 PM (IST)

    Delhi Police Arrest MEA Driver दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा एजेंसियों की मदद से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) को खुफिया जानकारी मुहैया कराने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपित विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs MEA) में ड्राइवर है।

    Hero Image
    विदेश मंत्रालय का ड्राइवर पाकिस्तान भेज रहा था खुफिया जानकारी, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा एजेंसियों की मदद से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) को भारत की खुफिया जानकारी मुहैया कराने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs, MEA) में एक ड्राइवर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसएआई ने हनीट्रैप (Honey Trap) में फंसा लिया था। जिससे वह भारत की गोपनीय और संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान भेज रहा था। पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर उससे अन्य जानकारी जुटा रही है। साथ ही सुरक्षा एजेंसियां भी पता लगाने में जुटी हुई हैं कि उसने अब कौन कौन सी इन्फोर्मेशन (जानकारी) पाकिस्तान को दी है।

    किसी पूनम शर्मा या पूजा को भेज रहा था जानकारी

    पुलिस का कहना है कि ड्राइवर को जवाहरलाल नेहरू भवन से गिरफ्तार किया गया है। वह पैसों के बदले पाकिस्तान को गुप्त सूचनाएं और दस्तावेज मुहैया कराता था। बताया गया है कि वह जिस व्यक्ति को जानकारी देता था, वह पूनम शर्मा या पूजा के नाम से जुड़ा हुआ था। यह मामला हनीट्रैप का माना जा रहा है।

    पाकिस्तान की थी जासूस महिला

    सूत्रों के मुताबिक, पकड़ा गया ड्राइवर पाकिस्तान की एक महिला जासूस को विदेश मंत्रालय से जुड़ी जानकारियों को भेज रहा था। वह जिस महिला के संपर्क में था, वह बताती थी कि वह कोलकाता में रहती है।

    ये भी पढ़ें- Shraddha Murder: दो साल पहले भी आफताब ने की थी हत्या की कोशिश, इमोशनल ब्लैकमेल न होती तो आज जिंदा होती श्रद्धा