Delhi: शॉतिर ठग ने एक ही प्रॉपर्टी तीन लोगों को बेचकर 34 करोड़ की ठगे, पुलिस ने दबोचा
दिल्ली पुलिस की आर्थिंक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने एक ऐसे प्रॉपर्टी डीलर को गिरफ्तार किया है जिसने एक ही पापर्टी को तीन अलग-अलग लोगों को बेच 34 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा को अंजाम दिया। आरोपित पर चार साल पहले FIR दर्ज की गई थी।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली पुलिस की आर्थिंक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने एक ऐसे प्रॉपर्टी डीलर को गिरफ्तार किया है, जिसने एक ही पापर्टी को तीन अलग-अलग लोगों को बेच 34 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा को अंजाम दिया। आरोपित ललित मोदी ने तीनों खरीदारों से पैसे ले लिए लेकिन प्रॉपर्टी का कब्जा नहीं दिया। इस मामले में 24 दिसंबर 2018 को ईओडब्ल्यू में एफआईआर दर्ज की गई थी।
डीसीपी जितेंद्र मीणा के मुताबिक, पीड़ित राजेश गुप्ता ने अपनी शिकायत में बताया कि ललित मोदी ने 2009 में वसंत विहार पश्चिमी मार्ग स्थित एक प्रॉपर्टी पैसों की जरूरत बताते हुए 35 करोड़ रुपये में बेचने के लिए संपर्क किया।
छह साल में दिए 34 करोड़
राजेश गुप्ता ने अपनी कंपनी के खाते से उसके खाते में 2009 से 2015 तक 34 करोड़ रुपये दिए। लेकिन बाद में वह प्रॉपर्टी ट्रांसफर करने से मुकर गया और पावर आफ अटार्नी भी रद करा दी। इसके बाद पैसे भी देने से इनकार करने लगा।
फिर किसी और के साथ किया एग्रीमेंट
इसके बाद आरोपित ने किसी अन्य के साथ सेल एग्रीमेंट कर लिया। पीड़ित राजेश गुप्ता की कंपनी ने कोर्ट में गुहार लगाई, जिसके निर्देश पर आर्थिक अपराध शाखा ने 24 दिसंबर 2018 में कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
ये भी पढ़ें- दरिंदा बने बेटे: दिल्ली में दो बेटों ने मां को बेरहमी से पीटकर घुटना तोड़ा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपित ने एक ही प्रॉपर्टी के तीन अलग-अलग लोगों से सेल एग्रीमेंट कर रखे हैं। तीनों से पैसे लेने के बावजूद प्रॉपर्टी उनके नाम नहीं की और पैसा भी हड़प लिया। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपित ललित को गिरफ्तार कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।