Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरिंदे बने बेटे: दिल्ली में दो बेटों ने मां को बेरहमी से पीटकर घुटना तोड़ा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

    By Rajneesh Kumar PandeyEdited By: Geetarjun
    Updated: Fri, 30 Dec 2022 09:32 PM (IST)

    Mother Assaulted by Son मालवीय नगर इलाके में एक कलयुगी बेटों ने 80 वर्षीय मां को बुरी तरह मार-पीटकर उनका घुटना तोड़ने का मामला सामने आया है। मां की हालत गंभीर है और वह उपचाराधीन हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    दिल्ली में दो बेटों ने मां को बेरहमी से पीटकर घुटना तोड़ा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। मालवीय नगर इलाके में दो भाईयों ने अपनी 80 वर्षीय मां को बुरी तरह मार-पीटकर उनका घुटना तोड़ दिया। घायल मां को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने प्राथमिक जानकारी के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पीड़िता का बयान न मिल पाने के कारण पुलिस ने अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि बुधवार को पीसीआर काल के माध्यम से सूचना मिली कि शिकायतकर्ता की मां के साथ उसके छोटे भाई ने मारपीट की है। शिकायतकर्ता ने बताया कि मारपीट के दौरान आरोपी भाई ने अपनी 80 वर्षीय मां का घुटना तोड़ दिया है।

    पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती

    सूचना पर पुलिस हौज रानी स्थित घर पर पहुंची, लेकिन वहां केवल घायल मां मौजूद थी। उन्हें तत्काल इलाज के लिए एम्स ट्रामा सेंटर ले जाया गया। फिलहाल बुजुर्ग मां द्वारा मामले में अब तक कोई बयान नहीं दिया गया है। एम्स पहुंचे बुजुर्ग महिला के स्वजन ने उन्हें साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में शिफ्ट करवा दिया है।

    हालचाल लेने आया बेटा तो हो गई बहस

    छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला है कि बुजुर्ग महिला का बड़ा बेटा विमल किशोर फरीदाबाद में रहता है। वह मां का हाल चाल लेने के लिए हौजरानी स्थित घर आया था। इस दौरान उसकी अपनी मां के साथ बहस हो गई, जिसके बाद उसने अपनी मां की पिटाई कर दी। लेकिन इस मामले में किसी स्वजन ने अब तक कोई बयान नहीं दिया है।

    ये भी पढ़ें- Air Pollution: दिल्ली-NCR में निर्माण कार्य-खनन पर रोक, GRAP का तीसरा चरण लागू; जानिए नई पाबंदियां

    वहीं उनके छोटे बेटे पुरुषोत्तम ने बताया कि जब उनकी मां बयान देने के लिए पूर्ण रूप से स्वस्थ हो जाएंगी, तभी बयान देंगी। फिलहाल बुजुर्ग महिला अभी मैक्स अस्पताल में भर्ती है और बयान देने की हालत में नहीं है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को मामला दर्ज कर लिया है।

    ये भी पढ़ें- Flights Affected: दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर करीब 100 फ्लाइट हुईं लेट, घरेलू और विदेशी यात्रियों को हुई परेशानी