दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा अशोक प्रधान-नीतू दबोदिया गैंग का शार्प शूटर, पहले भी कई मामलों में जा चुका है जेल
दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच टीम ने 39 वर्षीय प्रदीप उर्फ हब्बू अशोक प्रधान-नीतू दबोदिया गैंग के शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित को गुप्त सूचाना के आधार पर द्वारका मेट्रो स्टेशन से गिरफ्तार किया है।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में द्वारका मेट्रो स्टेशन से हत्या के प्रयास और हत्या के कई आरोपों में आरोपित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
अपराधी काट चुका है 12 साल की सजा: पुलिस
पुलिस ने पकड़गे आरोपित के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 39 वर्षीय प्रदीप उर्फ हब्बू अशोक प्रधान-नीतू दबोदिया गैंग का शार्प शूटर है। जो नजफगढ़ पुलिस थाने में दर्ज एक पुजारी की हत्या के प्रयास के मामले में भी अपराधी है। वह एक खूंखार अपराधी है, जिसने वर्ष 2011 में एक पुलिस कांस्टेबल की हत्या की है और 12 साल जेल की सजा काट चुका है।
दिल्ली पुलिस ने कहा, "एजीएस, क्राइम ब्रांच, द्वारका की एक टीम ने विशेष सूचना के आधार पर, द्वारका मेट्रो स्टेशन के पास से प्रदीप उर्फ हब्बू (39) नाम के एक आरोपी को पकड़ा है, जो बापडोला, नजफगढ़, दिल्ली का निवासी है।" पुलिस ने कहा कि प्रदीप हाल ही में नजफगढ़ इलाके में हत्या के एक मामले में शामिल रहा है, जिसमें आरोपी ने अपने साथियों सुशील दास के साथ राणा जी एन्क्लेव मंदिर के पुजारी आकाश नाथ पर हमला किया था।
पुलिसकर्मी की हत्या में शामिल था आरोपित
पुलिस ने आगे बताया,''आरोपी प्रदीप अशोक प्रधान-नीतू दबोधिया गैंग का शार्प शूटर है। आरोपी अपने साथी रविंदर उर्फ सोलंकी के साथ वर्ष 2011 में रणहौला थाने के तनवीर नाम के एक पुलिस कांस्टेबल की निर्मम हत्या में भी शामिल था।"
पुलिस ने यह भी बताया कि इस मामले में तकनीकी निगरानी भी की गई थी और आरोपी की गतिविधि पर नजर रखी गई थी। इसके बाद, गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई और आरोपी प्रदीप को द्वारका मेट्रो स्टेशन के पास से पकड़ लिया गया और गिरफ्तार कर लिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।