दिल्ली में लगातार पकड़े जा रहे घुसपैठिए, पुलिस ने दबोचा; खुले कई राज
दिल्ली में पिछले दो दिनों से लगातार बांग्लादेशी घुसपैठिए पकड़े जा रहे हैं। ये घुसपैठिए सालों से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में अवैध रूप से रह रहे थे। साउथ वेस्ट जिले की आरके पुरम थाना पुलिस ने कश्मीरी बाजार में रहने वाले बांग्लादेशी नागरिक प्रदीप को गिरफ्तार किया है। प्रदीप इससे पहले 2004 में भी अवैध तरीके से भारत आया था।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिण पश्चिम जिले के आरके पुरम थाना पुलिस ने कश्मीरी बाजार, सेक्टर-1 आरके पुरम में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिक प्रदीप को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) के माध्यम से वापस बांग्लादेश भेज दिया है।
प्रदीप इससे पहले 2004 में भी अवैध रूप से भारत आया था और दिल्ली के भलस्वा डेयरी में रह रहा था, फिर 2013 में पुलिस ने उसे पकड़कर वापस बांग्लादेश भेज दिया था।
पूछताछ करने पर हुआ खुलासा
पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि 30 जनवरी को गश्त के दौरान आरके पुरम थाना पुलिस ने सेक्टर-1 स्थित कश्मीरी बाजार में संदिग्ध हालत में घूमते एक व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ करने पर उसने पहले बताया कि वह पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद का रहने वाला प्रदीप है।
पुलिस ने जब उससे थोड़ी सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह मूल रूप से बांग्लादेश के ढाका का रहने वाला है। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) में पेश कर वापस बांग्लादेश भेज दिया।
2013 में भी पुलिस ने पकड़ कर भेजा था वापस
पूछताछ में पुलिस को पता चला कि प्रदीप 2004 में अवैध तरीके से बांग्लादेश से भारत आया था और भलस्वा डेयरी में अवैध रूप से रह रहा था। 2013 में उसे स्थानीय पुलिस ने पकड़ लिया और FRRO के ज़रिए वापस बांग्लादेश भेज दिया।
यह भी पढ़ें: शादी के 7 साल बाद भी नहीं बनी मां तो उठा लिया खौफनाक कदम; कारनामा जान पुलिस भी रह गई हैरान
लेकिन 2014 में वह फिर से अवैध तरीके से सीमा पार करके भारत आ गया और दिल्ली की कश्मीरी कॉलोनी में रहकर कबाड़ का काम कर रहा था।
तीन बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
इससे पहले भी मध्य जिला के पहाड़गंज पुलिस थाने की टीम ने जाली भारतीय पासपोर्ट और आधार कार्ड के साथ भारत में रह रहे तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया।
कई कागजात हुए बरामद
बता दें कि आरोपियों को फील्ड वेरिफिकेशन और डेटाबेस के इस्तेमाल से जुड़ी एक प्रभावी दो-आयामी रणनीति के तहत गिरफ्तार किया गया। इस दौरान अवैध प्रवासियों के पास से 02 भारतीय पासपोर्ट, 02 बांग्लादेशी पासपोर्ट, 05 आधार कार्ड, 02 पैन कार्ड, 01 वोटर आईडी, 08 बैंकों की कई पासबुक और डेबिट कार्ड और शिक्षा बोर्ड, बांग्लादेश की एक मार्कशीट बरामद की गई।
18 के खिलाफ निर्वासन की कार्रवाई
एएनआई के हवाले डीसीपी सेंट्रल एम हर्षवर्धन ने कहा कि सेंट्रल जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान में अब तक भारत में अवैध रूप से रह रहे 21 बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। 18 के खिलाफ निर्वासन की कार्रवाई की गई है और 3 को गिरफ्तार किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।