दिल्ली नर्सरी एडमिशन चार साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के लिए ये हैं विकल्प, वरना नहीं मिलेगा दाखिला
Delhi Nursery admissions age criteria दिल्ली के निजी स्कूलों में नर्सरी में दाखिले के लिए अधिकतम उम्र चार वर्ष निर्धारित है। अगर आपके बच्चे की उम्र इससे अधिक है तो आप एनसीआर के स्कूलों में भी दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं। नोएडा गुड़गांव और फरीदाबाद जैसे शहरों में कई अच्छे स्कूल हैं जहां आप अपने बच्चे का दाखिला करा सकते हैं।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। Delhi Nursery admissions starts: राजधानी के 1700 से अधिक निजी स्कूलों में नर्सरी केजी और पहली में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इस बीच बहुत से अभिभावक ऐसे हैं, जो इस बात से चिंतित हैं कि उनके बच्चे की नर्सरी के लिए अधिकतम उम्र चार वर्ष से अधिक है।
चूंकि शिक्षा निदेशालय ने दिल्ली के निजी स्कूलों में नर्सरी में दाखिले के लिए उम्र सीमा तय कर रखी है इसलिए चार वर्ष से अधिक आयु के बच्चों को केजी में ही दाखिला लेने का विकल्प बचता है। अभिभावकों की चिंता को देखते हुए नर्सरी दाखिला विशेषज्ञों ने कहा कि अगर उनके बच्चे की उम्र तय सीमा से अधिक है।
निजी स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने दी ये सलाह
वो एनसीआर के स्कूलों को भी विकल्प के तौर पर तैयार रखें। निजी स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने भी इस बात पर सहमति जताते हुए कहा कि कई ऐसे अभिभावक हैं, जिनका घर एनसीआर से जुड़े बॉर्डर क्षेत्रों में है।
चूंकि दिल्ली के स्कूलों में नर्सरी में दाखिले के लिए बच्चे की उम्र तय सीमा से अधिक हैं तो वो बच्चे का एक वर्ष बर्बाद करने की बजाय नोएडा, गुड़गांव, फरीदाबाद समेत एनसीआर में कहीं भी आवेदन कर के दाखिला ले सकते हैं।
प्रधानाचार्यों ने कहा कि एनसीआर के स्कूलों में आवेदन करने से पहले स्कूल से घर की दूरी जरूर देख लें। वहीं, कुछ प्रधानाचार्यों ने कहा कि बहुत से अभिभावकों के बच्चे की उम्र नर्सरी के लिए तय उम्र सीमा से अधिक होती है फिर भी वो अपने बच्चे का नर्सरी में दाखिला कराने चाहते हैं।
जबकि उनके पास केजी भी विकल्प के तौर पर है। प्रधानाचार्यों ने कहा कि अगर उम्र चार वर्ष से अधिक है और एनसीआर का रुख नहीं करता है तो फिर केजी में भी दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं। केजी के लिए उम्र सीमा चार से पांच वर्ष के बीच है।
दाखिले के लिए तय उम्र सीमा
- नर्सरी - तीन साल से ज्यादा और चार साल से कम (31 मार्च, 2025 तक)
- केजी - चार साल से ज्यादा और पांच साल से कम (31 मार्च, 2025 तक)
- पहली कक्षा- पांच साल से ज्यादा और छह साल से कम (31 मार्च, 2025 तक)
दाखिले के लिए इन दस्तावेज को रखें तैयार
- अभिभावकों (माता-पिता) के नाम पर राशन कार्ड
- अभिभावकों के पास निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए
- अभिभावकों का वोटर आईडी कार्ड
- बिजली, पानी, टेलीफोन बिल और पासपोर्ट
- अभिभावकों का आधार कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र की तीन से चार कापी (निगम या किसी भी समकक्ष मान्यता की अथारिटी से जारी प्रमाण पत्र)
- विशेष छात्र होने पर संबंधित प्रमाणपत्र
- छात्र के साथ अभिभावकों के पासपोर्ट साइज फोटो
जरूरी तारीखें
- 28 नवंबर 2024- नर्सरी दाखिला प्रक्रिया शुरू हुई और आवेदन फार्म मिलने लगे।
- 20 दिसंबर 2024 - स्कूलों में फार्म जमा कराने की अंतिम तारीख।
- 3 जनवरी 2025 - आवेदन करने वाले बच्चों की जानकारी स्कूलों द्वारा अपलोड की जाएगी।
- 10 जनवरी 2025 - प्वाइंट प्रणाली के आधार पर स्कूल बच्चों के अंकों को अपनी वेबसाइट पर अपलोड करेंगे।
- 17 जनवरी 2025 - नर्सरी, केजी और पहली कक्षा के दाखिले के लिए चयनित बच्चों की पहली सूची जारी की जाएगी। इसके साथ ही वेटिंग सूची में शामिल बच्चों की सूची भी जारी की जाएगी।
- 18-27 जनवरी 2025 - बच्चों को स्कूल द्वारा दिए गए प्वाइंट को लेकर अभिभावक ई-मेल, पत्र लिखकर या मौखिक तौर पर स्कूलों से बात कर सकते हैं।
- 3 फरवरी 2025- नर्सरी, केजी और पहली कक्षा के दाखिले के लिए चयनित बच्चों की दूसरी सूची जारी की जाएगी। इसके साथ ही वेटिंग लिस्ट वाले बच्चों के नाम भी होंगे।
- 5 फरवरी- 11 फरवरी 2025 - बच्चों को स्कूल द्वारा दिए गए प्वाइंट को लेकर अभिभावक ई-मेल, पत्र लिखकर या मौखिक तौर पर स्कूलों से बात कर सकते हैं।
- 26 फरवरी 2025 - बची हुई सीटों के लिए चयनित बच्चों की दाखिले के लिए कोई सूची अगर रह गई हो तो स्कूल उसे जारी करेंगे।
- 14 मार्च 2025- नर्सरी दाखिला प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।