Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब कनॉट प्लेस और इंडिया गेट पर खुलेगा 'नाइट फूड बाजार', आधी रात को भी ले सकेंगे जायकों का मजा

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 10:23 AM (IST)

    एनडीएमसी दिल्लीवालों के लिए खुशखबरी लेकर आई है। अब कनॉट प्लेस और इंडिया गेट पर रात्रि व्यंजन बाजार स्थापित होंगे जहां 50-60 फूड ट्रक रात 1030 से 1 बजे तक विभिन्न व्यंजन परोसेंगे। यह निर्णय एनडीएमसी परिषद की बैठक में लिया गया जिसका उद्देश्य इंदौर के सराफा बाजार जैसे सफल नाइट मार्केट्स की तर्ज पर दिल्ली में नाइट लाइफ को बढ़ावा देना है।

    Hero Image
    दिल्ली में कनॉट प्लेस और इंडिया गेट में ‘रात्रि व्यंजन बाजार’ स्थापित करने का निर्णय लिया गया।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। लंबे वक्त से ‘नाइट लाइफ’ का इंतजार कर रहे दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी है। देश विदेश के विभिन्न शहरों की तर्ज पर एनडीएमसी ने भी दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस और इंडिया गेट में ‘रात्रि व्यंजन बाजार’ स्थापित करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय एनडीएमसी परिषद की बैठक में लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके तहत 50-60 फूड ट्रक रात में 10:30 से देर रात्रि एक बजे तक विविध व्यंजन परोसेंगे। एनडीएमसी के एक अधिकारी के अनुसार, यह अवधारणा इंदौर के सराफा बाजार और अहमदाबाद के मानेक चौक जैसे सफल नाइट मार्केट्स से प्रेरित है। इसी तरह विदेश के भी कई बाजार प्रसिद्ध हैं। इसके लिए एनडीएमसी अधिकारियों को योजना तैयार करने के निर्देश दिए।

    वहीं, बैठक की अध्यक्षता दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा ने की, जिसमें सांसद बांसुरी स्वराज, एनडीएमसी अध्यक्ष केशव चंद्रा, उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल, विधायक वीरेंद्र सिंह कादियन और अन्य परिषद सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में नागरिक सुविधाओं, आधारभूत ढांचा विकास और कर्मचारी कल्याण से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।

    चमचमाएंगी लुटियंस दिल्ली की सड़कें 

    बैठक में संसद भवन, प्रधानमंत्री आवास, राष्ट्रपति भवन, कनाट प्लेस समेत 79 सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए चार डिवीजनों में 85.79 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गई। दिल्ली हाई कोर्ट के सामने फुट ओवरब्रिज निर्माण के लिए डीएमआरसी को परियोजना प्रबंधन सलाहकार नियुक्त किया गया।

    वहीं, इसी तरह, वर्षा जलभराव रोकथाम के लिए कुशक नाला और रिंग रोड नाला की डी-सिल्टिंग के लिए 13.10 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए। साथ ही, दो सीवर क्लीनिंग मशीनों के लिए 31.08 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत हुआ है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश की चेतावनी, अगले कुछ घंटों में जोरदार बारिश का अलर्ट, जलभराव से हाहाकार

    एनडीएमसी ने वायु प्रदूषण कम करने के लिए 24 और स्थानों पर मिस्ट स्प्रे सिस्टम स्थापित करने का फैसला किया। फेज-एक में 10 सड़कों पर 7.97 करोड़ और फेज-दो में 14 सड़कों पर 7.31 करोड़ रुपये की लागत से स्वचालित मिस्टिंग सिस्टम लगाए जाएंगे।

    पंडारा पार्क के नवयुग स्कूल में स्मार्ट क्लासरूम बनेगा

    नवयुग स्कूल, पंडारा पार्क में 11.29 करोड़ रुपये की लागत से आधारभूत पुनर्विकास और स्मार्ट क्लासरूम की स्थापना होगी। इसके साथ ही 45 स्कूलों में 346 स्मार्ट क्लासरूम के लिए 7.82 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई।

    comedy show banner
    comedy show banner