Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरिया बनी राजधानीः अगले कुछ घंटों में दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश की चेतावनी, जलभराव से हाहाकार

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 10:22 AM (IST)

    मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के लिए चेतावनी जारी की है जिसमें फरीदाबाद गुरुग्राम झज्जर करनाल नूंह पलवल पानीपत और सोनीपत में भारी बारिश की आशंका जताई गई है। लगातार बारिश से दिल्ली-एनसीआर में जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ गई है जिससे लोग दैनिक जीवन में कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। हरियाणा में अगस्त तक मानसून सामान्य से अधिक रहा जिससे कई जिलों में भारी वर्षा हुई।

    Hero Image
    तेज बरसात और यमुना के पानी के बढ़ते जलस्तर से लोगों की बढ़ी मुसीबतें। फोटो : चंद्रप्रकाश मिश्र

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के संबंध में मौसम विभाग ने शुक्रवार को एक बार फिर चेतावनी जारी की है। लेटेस्ट वेदर रिपोर्ट में अगले तीन घंटों में फरीदाबाद फरीदाबाद, गुरुग्राम, झज्जर, करनाल, नूंह, पलवल, पानीपत और सोनीपत में मूसलाधार बारिश होने की आशंका जताई गई है। बीते कुछ दिनों से बेतरतीब बारिश से सराबोर यहां के निवासियों को जलभराव आदि के कारण ट्रैफिक जाम आदि का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, बीते एक सप्ताह में सामान्य से 48 प्रतिशत अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जलभराव से ट्रैफिक जाम की मुसीबत

    यमुना नदी के पानी का उफान झेल रहे दिल्ली-एनसीआर पर मौसम भी कोई मेहरबानी नहीं दिखा रहा है। जोरदार बारिश से जहां लोगों को दिनचर्या में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं जलभराव के चलते कई शहरों के ट्रैफिक की कमर टूट सी गई है।   

    हरियाणा में बीते अगस्त माह तक मानसून सामान्य से 24.1 प्रतिशत अधिक रहा, जिसमें अधिकांश जिलों में भारी वर्षा हुई। गत मंगलवार को 24 घंटे की अवधि में भारी वर्षा दर्ज की गई, जिसमें गुरुग्राम (140 मिमी), झज्जर (120 मिमी) और पलवल (100 मिमी) में काफी मात्रा में वर्षा हुई।

    हाल के वर्षा रुझान

    फरीदाबाद: अगस्त तक 482.7 मिमी वर्षा दर्ज की गई (सामान्य 455.2 मिमी से 6 प्रतिशत अधिक)। केवल अगस्त में 275 मिमी वर्षा हुई, जो सामान्य 210.4 मिमी से 31 प्रतिशत अधिक है।

    गुरुग्राम: अगस्त तक 514.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई (सामान्य 410.5 मिमी से 25 प्रतिशत अधिक)। अगस्त में 230.2 मिमी वर्षा हुई, जो सामान्य 185.1 मिमी से 24 प्रतिशत अधिक है। गत मंगलवार को 24 घंटे में 140 मिमी दर्ज किया गया।

    झज्जर: अगस्त तक 563.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई (सामान्य 314.3 मिमी से 79 प्रतिशत अधिक)। अगस्त में 239.1 मिमी वर्षा हुई, जो 74 फीसदी अधिक है। 2 सितंबर को बेरी में 120 मिमी दर्ज किया गया।

    करनाल: अगस्त तक 382.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई (सामान्य 428.5 मिमी से 11 प्रतिशत कम)। अगस्त में वर्षा सामान्य से कम थी, 31 जुलाई को 24 घंटे में केवल 13.2 मिमी दर्ज किया गया।

    नूंह: अगस्त तक 625.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई (सामान्य 393 मिमी से 59 प्रतिशत अधिक)। जुलाई में 26.8 मिमी दर्ज किया गया, मासिक कुल 329.2 मिमी रहा।

    पलवल: अगस्त तक 427.3 मिमी वर्षा दर्ज की गई (सामान्य 326.6 मिमी से 31 प्रतिशत अधिक)। अगस्त में 135.4 मिमी वर्षा हुई, जो 13 फीसदी कम है। 2 सितंबर को 100 मिमी दर्ज किया गया।

    पानीपत: अगस्त तक 496.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई (सामान्य 367.1 मिमी से 35 प्रतिशत अधिक)। अगस्त में 271.9 मिमी वर्षा हुई, जो 72 फीसदी अधिक है। 31 जुलाई को 29.6 मिमी दर्ज किया गया, मासिक कुल 155.4 मिमी रहा।

    सोनीपत: अगस्त तक 445.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई (सामान्य 387.2 मिमी से 15 प्रतिशत अधिक)।

    यह भी पढ़ें- Delhi Rain: दिल्ली समेत NCR में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश

    comedy show banner
    comedy show banner