DUSU चुनाव से पहले गरमाई राजनीति, रौनक खत्री के दफ्तर को पहुंचाया नुकसान; THAR में की तोड़फोड़
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) चुनाव से पहले डूसू कार्यालय में तोड़फोड़ हुई। अज्ञात युवकों ने डूसू अध्यक्ष के कार्यालय को नुकसान पहुंचाया और एक छात्र नेता की गाड़ी तोड़ दी। एबीवीपी और एनएसयूआई ने एक दूसरे पर आरोप लगाए हैं। डीयू प्रशासन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पिछले साल भी तोड़फोड़ हुई थी जिसके बाद कार्यालय का नवीनीकरण किया गया था। डूसू कार्यालय को सील कर दिया गया।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) चुनाव से ठीक एक माह पहले छात्र राजनीति गर्मा गई है। डूस कार्यालय में बीती रात फिर से तोड़फोड़ की घटना हुई है। 20 से 25 अज्ञात युवकों ने पहुंचकर डूसू अध्यक्ष रौनक खत्री के कार्यालय को नुकसान पहुंचाया गया, वहीं दूसरी ओर छात्र नेता ऋषभ चौधरी की थार गाड़ी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दी गई।
वहीं, लगातार हो रही इन घटनाओं ने परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना से डूसू कार्यालय को नुकसान पहुंचा है। गार्डों को भी चोट आई है। डीयू प्रशासन की ओर से पुलिस को शिकायत की गई है। एबीवीपी और एनएसयूआई ने घटना के लिए एक दूसरे को जिम्मेदार ठहराया है।
डीयू के सुरक्षा अधिकारी के मुताबिक, देर रात डेढ़ बजे 20 से 25 अज्ञात युवक डूसू कार्यालय पर आ पहुंचे। यहां उन्होंने मुख्य द्वार अपने पांवों से मारकर खोल दिया। इस दौरान वहां मौजूद गार्ड ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन युवकों ने गार्ड की पिटाई कर दी। शोर-शराबा सुनकर एक अन्य गार्ड मौके पर पहुंचा। युवको ने उससे भी जमकर मारपीट की। दोनों को गिराकर वह डूसू कार्यालय में प्रवेश कर गए।
इस दौरान उन्होंने डूसू अध्यक्ष रौनक खत्री के कार्यालय में प्रवेश की कोशिश की। लेकिन, ताला नहीं तोड़ सके। उन्होंने दरवाजे में लगे शीशे को तोड़ दिया। उससे एक दो युवक वेटिंग रूम में घुस गए और जमकर तोड़फोड़ की। यहां लगा एयरकंडिशनर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। कांच की टेबल को तोड़ दिया गया। यही नहीं यहां रखी सभी कुर्सियां भी फेंक दी गईं।
युवकों ने मुख्य कक्ष में प्रवेश की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके। इस दौरान कुछ युवकों ने डूसू सचिव मित्रविंदा कर्णवाल के कार्यालय में प्रवेश की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए। सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस को सूचना दी।
वहीं, पुलिस के मौके पर पहुंचते ही सभी युवक मौके से भाग निकले। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की सदस्य और डूसू सचिव मित्रविंदा कर्णवाल ने कहा, एबीवीपी प्रेसवार्ता आयोजित कर रही थी और अपनी उपलब्धियां बताने वाली थी। इसलिए एनएसयूआइ की ओर से तोड़फोड़ और हिंसा की गई है। छात्र उनकी हिंसा का जवाब देंगे। कार्यालय के बाहर खड़ी डूसू में अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ चुके और एबीवीपी के सदस्य रिषभ चौधरी की थार गाड़ी को तोड़ दिया गया है।
यह भी पढ़ें- 2700 करोड़ की धोखाधड़ी... एमटेक ग्रुप के पूर्व चेयरमैन की जमानत याचिका खारिज, ये है पूरा मामला
उधर, नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन आफ इंडिया (एनएसयूआइ) ने एबीवीपी पर तोड़फोड़ का आरोप लगाया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने एक्स पर लिखा, रौनक खत्री की लोकप्रियता से एबीवपी बौखलाई है। एनएसयूआइ ने पिछली बार नफरती राजनीति को हराया था और फिर हराएंगे।
नवीनीकरण में आया था करीब 22 लाख का खर्च
डूसू कार्यालय में पिछले साल भी तोड़फोड़ हुई थी। इसमें तत्कालीन अध्यक्ष तुषार डेढ़ा के कार्यालय को तोड़ दिया गया था। उस वक्त दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से कार्यालय का नवीनीकरण कराया गया। इसमें लगभग 22 लाख का खर्च आया था।
पूरे घटनाक्रम पर डीयू दक्षिणी परिसर की अध्यक्ष प्रो. रजनी अब्बी ने कहा, हमने घटना की पुलिस से शिकायत की है। सभी दोषियों पर कार्रवाई होगी। इस बार डूसू कार्यालय को नीवीनकृत विश्वविद्यालय नहीं कराएगा। सभी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
डूसू कार्यालय हुआ सील
19 अगस्त को डूसू कार्यकारिणी 2024-2025 के कार्यकाल आखिरी दिन था। डीयू के अधिकारयों ने जाकर डूसू कार्यालय को सील करा दिया है। अब अगले चुनाव होने के बाद कार्यालय खोला जाएगा। हालांकि, उससे पहले ही तोड़फोड़ कर दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।