Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल व मेडिकल कालेज में जल्द शुरू होगा लिवर की बीमारियों का इलाज

    By Ranbijay Kumar SinghEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Fri, 10 Feb 2023 10:01 AM (IST)

    दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में जल्द ही लिवर से जुड़ी बीरमारियों का इलाज शुरू होने की कवायदें शुरू की जा रही हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से स्वीकृति मिलते ही सुपर स्पेशियलिटी विभाग शुरू करने का रास्ता साफ हो जाएगा।

    Hero Image
    दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल व मेडिकल कालेज में जल्द होगा लिवर की बीमारियों का इलाज। फोटो सोर्स-फाइल फोटो।

    रणविजय सिंह, नई दिल्ली। दिल्ली लिवर से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को जल्द ही सफदरजंग अस्पताल और वर्धमान महावीर मेडिकल कालेज में इलाज की सुविधा मिल सकेगी। अस्पताल व मेडिकल कालेज में गैस्ट्रोलाजी विभाग शुरू होने जा रहा है। अस्पताल प्रशासन ने विभाग के लिए तैयारी पूरी कर ली हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से स्वीकृति मिलते ही सुपर स्पेशियलिटी विभाग शुरू करने का रास्ता साफ हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे सफदरजंग अस्पताल के वर्धमान महावीर मेडिकल कालेज में गैस्ट्रोलाजी का सुपर स्पेशियलिटी कोर्स शुरू हो सकेगा। इससे यहां सुपर स्पेशलिस्ट डाक्टर तैयार होने के साथ ही यहां लिवर संबंधी रोगों के इलाज की सुविधा भी बढ़ेगी।

    सिर्फ तीन अस्पतालों में मिलता है लिवर का इलाज

    मौजूदा समय में सरकारी अस्पतालों में लिवर की बीमारियों के इलाज की सुपर स्पेशियलिटी सुविधा का अभाव है। दिल्ली में सिर्फ एम्स, आरएमएल व जीबी पंत अस्पताल में लिवर की बीमारियों के इलाज की सुपर स्पेशियलिटी सुविधा मौजूद है। इसके अलावा दिल्ली सरकार से जुड़े स्वायत्तशासी यकृत व पित्त विज्ञान संस्थान (आइएलबीएस) में लिवर की बीमारियों का इलाज होता है। इसके लिए मरीजों को महंगी फीस चुकानी पड़ती है।

    राजधानी का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल है सफदरजंग सफदरजंग अस्पताल एम्स के बाद दिल्ली का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल है। फिर भी यहां अभी तक गैस्ट्रोलाजी विभाग नहीं है। मेडिसिन विभाग के अंतर्गत ही गैस्ट्रो से संबंधित बीमारियों की ओपीडी में सिर्फ एक डाक्टर मरीजों को देखते हैं। लिवर की बीमारियों के इलाज की सुविधाएं बहुत सीमित हैं।

    बढ़ाई जाएंगी सुविधाएं

    अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. बीएल शेरवाल ने कहा कि एनएमसी (राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग) के दिशा-निर्देश के अनुसार गैस्ट्रोलाजी विभाग होना जरूरी है। इसके मद्देनजर विभाग शुरू करने का प्रस्ताव मंत्रालय में भेजा गया है। स्वीकृति मिलने पर सात सुपर स्पेशलिस्ट फैकल्टी नियुक्त किए जाएंगे। गैस्ट्रोलाजी का सुपर स्पेशियलिटी कोर्स शुरू होगा। इसके बाद लिवर संबंधी रोगों के इलाज की सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी।

    यह भी पढ़ें: दिल्ली के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित झुग्गियों में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू