Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित झुग्गियों में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू

    Delhi Fire News गुरुवार रात पंजाबी बाग के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में स्थित झुग्गियों में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। हालांकि अभी आग से किसी भी प्रकार की हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है।

    By Jagran NewsEdited By: Nitin YadavUpdated: Fri, 10 Feb 2023 08:11 AM (IST)
    Hero Image
    दिल्ली के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित झुग्गियों में लगी भीषण आग। photo source @Ani twitter.

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। दिल्ली के पंजाबी बाग स्थित में ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में बीती रात झुग्गियों में आग लगने की घटना सामने आई है। आग लगने की घटना सामने आने के बाद सामने आने के बाद दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। इलाके में आग लगने की जानकारी समाचार एजेंसी ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एजेंसी के मुताबिक, ट्रांसपोर्ट इलाके में स्थित झुग्गियों में बीती रात भीषण आग लग गई, जिसको दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर काबू पा लिया है। घटना में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

    रात डेढ़ बजे लगी आग

    पुलिस के मुताबिक, घटना पंजाबी बाग इलाके के ट्रांसपोर्ट नगर की झुग्गी बस्ती में रात करीब 1.30 बजे हुई। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल अधिकारियों ने 11 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर पहुंच गई और आग पर सुबह करीब 5:00 बजे काबू पा लिया।

    11 गाड़ियों में आग पर पाया काबू

    दिल्ली अग्निशमन सेवा के उप-विभागीय अधिकारी बत्ती लाल मीणा ने कहा, "ट्रांसपोर्ट नगर की लगभग 100 झुग्गियों में आग लगने की सूचना लगभग 1.30 बजे मिली, जिसके बाद दमकल की 11 गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। आग पर बाद में काबू पा लिया गया।" एसडीओ ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

    यह भी पढ़ें: Jamia violence: शरजील इमाम सहित अन्य को बरी करने के फैसले के खिलाफ HC पहुंची दिल्ली पुलिस, 13 को होगी सुनवाई