Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: वर्षा से फसल को हुए नुकसान की भरपाई के लिए सीएम को लिखा पत्र, कहा- मदद कीजिए

    By Jagran NewsEdited By: Prateek Kumar
    Updated: Sat, 01 Oct 2022 11:06 AM (IST)

    सुरेंद्र साेलंकी ने कहा कि इस बार बाजरे की फसल लगभग 70 प्रतिशत बर्बाद हो गई है जबकि धान 1509 की फसल को भी काफी नुकसान पहुंचा है। ऐसे में सरकार को चाहिए तुरंत गिरदावरी की प्रक्रिया शुरू करके उस आधार पर किसानों को मुआवजे की राशि उपलब्ध कराए।

    Hero Image
    वर्षा से फसल को हुए नुकसान के बाद से किसान चिंतित हैं। फाइल फोटो।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। पिछले दिनों लगातार हुई वर्षा से नजफगढ़ इलाके में फसल पर विपरीत असर पड़ा। इसको देखते हुए पालम 360 के प्रधान सुरेंद्र सोलंकी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर मुआवजा देने की मांग की है।

    बाजरे की फसल 70 फीसद बर्बाद

    सुरेंद्र साेलंकी ने कहा कि इस बार बाजरे की फसल लगभग 70 प्रतिशत बर्बाद हो गई है, जबकि धान 1509 की फसल को भी काफी नुकसान पहुंचा है। ऐसे में सरकार को चाहिए तुरंत गिरदावरी की प्रक्रिया शुरू करके, उस आधार पर किसानों को मुआवजे की राशि उपलब्ध कराए। इसके साथ ही सरसों की फसल को हुए भारी नुकसान के बाद दिल्ली सरकार की ओर से जो मुआवजे का ऐलान किया गया था , उसे भी जल्द से जल्द किसानों को दिया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेमौसम बारिश से किसानों को हुआ भारी नुकसान

    सुरेंद्र सोलंकी ने बताया कि पिछले कई सीजन से लगातार अत्यधिक और बेमौसम वर्षा के कारण किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। किसान अपनी सारी बचत और कर्ज लेकर फसलों को तैयार करने में जुटता है। ऐसे में बाढ़ और बेमौसम वर्षा से जब तैयार फसल चौपट हो जाती है, तो किसान भारी संकट में फंस जाता है।

    दिल्ली सरकार ने पहले भी किया था मुआवजे की राशि का एलान

    हमने पहले भी इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराया और इसका संज्ञान लेते हुए दिल्ली सरकार की ओर से मुआवजे का ऐलान भी किया गया। मगर अभी तक पिछले मुआवजे की राशि भी किसानों को नहीं मिल सकी है। हम मुख्यमंत्री से अपील करते हैं कि किसानों की समस्या पर जल्द से जल्द ध्यान देते हुए मुआवजा दें।

    Delhi Govt Job: दिल्ली में सरकारी नौकरी पाने का अवसर, 17256 पदों पर कर्मियों की भर्ती करेगी AAP सरकार

    बड़ी राहत: AIIMS के OPD में नहीं मिलेगी भीड़, आज से स्लाट के अनुसार मरीजों को मिलेगा अप्वाइंटमेंट