Delhi News: न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के मामले में CJI को सौंपी रिपोर्ट, बंगले से भारी मात्रा में मिला था कैश
दिल्ली में न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के सरकारी आवास पर आग लगने और नकदी मिलने के मामले में जांच रिपोर्ट सीजीआई को सौंपी गई। न्यायाधीशों की समिति ने 4 मई को यह रिपोर्ट दी। सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर प्रेस नोट जारी हुआ। पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई थी।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के सरकारी आवास पर आग लगने की घटना के बाद भारी मात्रा में नकदी बरामद होने के आरोपों की आंतरिक जांच करने वाली न्यायाधीशों की समिति ने अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना को सौंप दी। समिति ने यह रिपोर्ट चार मई को सौंपी है।
वहीं, इस संबंध में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर प्रेस नोट जारी किया गया है। प्रधान न्यायाधीश ने पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति शील नागू की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी गठित की थी। इस कमेटी में हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी.एस. संधावालिया और कर्नाटक हाई कोर्ट की न्यायाधीश न्यायमूर्ति अनु शिवरामन भी थीं।
यह भी पढ़ें- Delhi Liquor Scam: केजरीवाल और सिसोदिया की याचिका पर सुनवाई आज, ट्रायल कोर्ट के फैसले को दी है चुनौती
बता दें कि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन इलाहाबाद (एचसीबीए) द्वारा न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा को गुपचुप तरीके से पद और गोपनीयता की शपथ दिलाए जाने की निंदा की गई थी। साथ ही पत्र भेज कर मुख्य न्यायमूर्ति अरुण भंसाली से आग्रह किया था कि उन्हें (न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा को) कोई प्रशासनिक या न्यायिक दायित्व न सौंपा जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।