Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Delhi News: आपदा से निपटने के लिए तैयार हो रही दिल्ली

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Fri, 13 Jan 2023 09:45 AM (IST)

    दिल्‍ली अब आपदा से निपटने के लिए तैयार हो रही है। एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस होते रहते हैं। अगर भविष्‍य में कोई बड़ा झटका आया तो दिल्‍ली में बड़ी ...और पढ़ें

    आपदा से निपटने के लिए तैयार हो रही दिल्ली

    नेमिष हेमंत, नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके आते रहते हैं। गनीमत यह है कि रिएक्टर पैमाने पर इनकी तीव्रता कम ही रहती है, इसलिए अभी तक कोई जानमाल की हानि नहीं हुई है। हालांकि, भविष्य में बड़े भूकंप से इंकार नहीं किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आ सकती है बड़ी तबाही

    अगर ऐसा होता है तो मध्य दिल्ली में बड़ी तबाही हो सकती है, क्योंकि सघन बसावट वाले इस इलाके में लाखों लोग रहते हैं। इसी तरह लाल किला, बिजलीघर, जलशोधन संयंत्र के साथ ही कालेज व थोक बाजार है, जहां हर वक्त सैकड़ों-हजारों लोगों की मौजूदगी रहती है।

    Delhi News: घर के गेट पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर लगाई आग, बचा परिवार

    इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने एनडीआरएफ, स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन सेवा, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम व कैट्स एबुलेंस के साथ मिलकर विस्तृत माकड्रिल व अभ्यास की व्यापक तैयारी की है, ताकि भूकंप या भीषण अग्निकांड तथा आतंकी हमले जैसे किसी आपदा की स्थिति में तैयारियों की थाह ली जा सके।

    एक अनुमान के मुताबिक, लाल किला में अनुमानत 10 हजार लोगों की मौजूदगी रहती है। अगर दिल्ली में बड़ा भूकंप आता है तो न सिर्फ भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) द्वारा संरक्षित सैकड़ों वर्ष पुरानी इस इमारत को काफी नुकसान पहुंचेगा, बल्कि बड़े स्तर पर लोग घायल होंगे।

    मध्य दिल्ली की जिलाधिकारी सोनिका सिंह के मुताबिक, इस आपदा की स्थिति के लिए हमें तैयार रहने की आवश्यकता है। इसलिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) का विशेष सहयोग लिया गया है। उन्होंने बताया कि लाल किले पर भूकंप की स्थिति में बचाव अभियान की तैयारियों को परखा जाएगा। यह अभ्यास गणतंत्र दिवस से पहले कर लिया जाएगा।

    एनडीआरएफ के होंगे 40 जवान शामिल

    एनडीआरएफ के 40 जवान शामिल होंगे। इसमें परखा जाएगा कि भूकंप की स्थिति में गिरती इमारतों के बीच कैसे मौजूद लोगों को बचाया जाए तथा उन्हें चिकित्सकीय सहायता दी जाए। कालेज, बाजार व मंदिर, मस्जिद में आपदा की स्थिति में बचाव अभियान का पूर्वाभ्यास किया जाएगा।

    लाल किले में आतंकी हमले का किया माकड्रिल

    बृहस्पतिवार को लालकिले में आतंकी हमले को लेकर दिल्ली पुलिस व अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर जिला प्रशासन ने माकड्रिल किया। इस संबंध में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए), मध्य दिल्ली के अधिकारी हरीश कुमार ने बताया कि आतंकियों द्वारा हमले की घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद दिल्ली पुलिस, दिल्ली अग्निशमन सेवा, कैट्स एंबुलेंस, बम स्क्वायड, कमांडो व सिविल डिफेंस के वालंटियर्स शामिल हुए।

    Sukesh Chandrashekhar Case: सुकेश चंद्रशेखर ने CM केजरीवाल पर लगाए मानसिक प्रताड़ना के आरोप, LG को लिखा पत्र