Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: दिल्ली में विकसित होंगे आयुष वेलनेस सेंटर, बीमारियों की होगी रोकथाम

    By Ranbijay Kumar Singh Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Tue, 29 Apr 2025 11:48 PM (IST)

    दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना के बाद अब राष्ट्रीय आयुष मिशन लागू होगा। इसके तहत आयुर्वेद यूनानी और होम्योपैथी के बुनियादी ढांचे को सुधारा जाएगा और आयुष वेलनेस सेंटर खोले जाएंगे। इन केन्द्रों में जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों का इलाज होगा। दिल्ली सरकार आयुष चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही राष्ट्रीय आयुष मिशन शुरू करेगी जिससे बीमारियों की रोकथाम में मदद मिलेगी।

    Hero Image
    दिल्ली में विकसित किए जाएंगे आयुष वेलनेस सेंटर। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। राजधानी में आयुष्मान भारत योजना लागू होने के बाद अब राष्ट्रीय आयुष मिशन योजना भी लागू की जाएगी। इसके तहत दिल्ली में आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी के मेडिकल कॉलेजों, अस्पतालों और डिस्पेंसरियों के बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाया जाएगा और आयुष वेलनेस सेंटर शुरू किए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयुष निदेशालय के वरिष्ठ अधिकारियों और आयुष अस्पतालों के डॉक्टरों के साथ समीक्षा बैठक के बाद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने आयुष डॉक्टरों को मरीजों के साथ विनम्रता और शालीनता से पेश आने और अस्पतालों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

    आयुष चिकित्सा में दिल्ली बनेगा मॉडल राज्य

    उन्होंने कहा कि आयुष चिकित्सा में दिल्ली को मॉडल राज्य बनाया जाएगा। इसके लिए आयुष अस्पतालों और आयुष वेलनेस सेंटरों में जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों का इलाज और समाधान उपलब्ध होगा। मौजूदा समय में तनाव और अवसाद जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं।

    इसलिए तनाव कम करने के लिए वेलनेस सेंटरों में एकीकृत कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार जल्द ही राष्ट्रीय आयुष मिशन लागू करने जा रही है। इससे आयुष चिकित्सा को मजबूती मिलेगी। इसके तहत पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों को मुख्यधारा की स्वास्थ्य व्यवस्था से जोड़ा जाएगा।

    आयुष की मदद से होगी बीमारियों की रोकथाम

    इससे आयुष की मदद से बीमारियों की रोकथाम में मदद मिलेगी। उन्होंने अधिकारियों को आयुष मेडिकल कॉलेजों में बुनियादी सुविधाओं की कमी को दूर करने और छात्रावासों की मरम्मत करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि झुग्गी-झोपड़ियों में आयुष से चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए विशेष चिकित्सा जागरूकता वैन शुरू की जाएंगी।

    केंद्र सरकार ने 29 सितंबर 2014 को राष्ट्रीय आयुष मिशन योजना शुरू की थी। इस योजना के तहत आयुष डिस्पेंसरी और अस्पतालों में बुनियादी ढांचे के विकास का प्रावधान है। दिल्ली सरकार के पास राष्ट्रीय राजधानी में 197 आयुष डिस्पेंसरी हैं। इनमें 55 आयुर्वेद, 25 यूनानी और 117 होम्योपैथी डिस्पेंसरी हैं। इसके अलावा तीन मेडिकल कॉलेज समेत चार बड़े अस्पताल भी हैं।

    यह भी पढ़ें: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बनाया ग्रीन कॉरिडोर, 30 मिनट में एयरपोर्ट पहुंची दान की गई आंत