दिल्ली-NCR में बारिश से खुशनुमा हुआ मौसम, गर्मी से मिली राहत; तस्वीरें भी देखिए
दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने अचानक करवट ली। बुधवार शाम कई इलाकों में हल्की बारिश हुई। IMD के अनुसार मौसम सुहाना बना रहेगा। धूल भरी आंधी और हल्की बारिश की संभावना है तापमान 36 डिग्री के आसपास रहेगा। दिल्ली की हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में है। बादलों की गड़गड़ाहट और बिजली चमकने के आसार हैं। अनुमान है कि एक्यूआई की यह श्रेणी फिलहाल बनी रहेगी।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में खिली धूप के बीच अचानक मौसम बदल गया। बुधवार शाम को एनसीआर के कई इलाकों में हल्की हवा के साथ बारिश हुई। IMD (भारत मौसम विज्ञान विभाग) ने पहले ही कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में मौसम अभी सुहाना बना रहेगा।

साहिबाबाद में हुई वर्षा। जागरण
पश्चिमी विक्षोभ के असर से आज यानी बुधवार को धूल भरी आंधी और हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान तापमान भी 36 डिग्री के आसपास बना रहेगा।

उधर, दिल्ली की हवा की गुणवत्ता अभी भी मध्यम श्रेणी में है। बुधवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। दिन में आसमान में बादल छाए रहेंगे। धूप भी निकलेगी लेकिन 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलेगी।

बादलों की गड़गड़ाहट और बिजली चमकने के भी आसार हैं। बुधवार को सुबह साढ़े नौ बजे दिल्ली का एक्यूआई 131 दर्ज किया गया। इसे मध्यम श्रेणी में रखा गया है। एनसीआर के शहरों की हवा भी मध्यम श्रेणी में बह रही है। अनुमान है कि एक्यूआई की यह श्रेणी फिलहाल बनी रहेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।