Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Heavy Rain: दिल्ली में बारिश से कूल-कूल हुआ मौसम, राजधानी पर फिर मंडराया जलभराव का खतरा

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 12:47 PM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने अचानक करवट ली है। दिल्ली के कई क्षेत्रों में आज फिर तेज बारिश हो रही है जिससे स्वतंत्रता दिवस पर लोगों को गर्मी से राहत मिली है। बारिश के चलते मौसम सुहावना हो गया है। आगे जानिए आखिर मौसम को लेकर मौसम विभाग का क्या कहना है।

    Hero Image
    दिल्ली में तेज बारिश से जलभराव का खतरा मंडराया। जागरण

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Delhi-NCR Weather Update दिल्ली-एनसीआर में आज फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। दिल्ली के कई इलाके में तेज बारिश हो रही है। वहीं, झमाझम बारिश होने से स्वतंत्रता दिवस पर लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि गुरुवार को भी दिल्ली-एनसीआर में भयंकर बारिश हुई थी, जिससे कई जगहों पर जलभराव हो गया था। जलभराव होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। इतना ही नहीं तेज बारिश होने से कई मार्गों भीषण जाम लग गया था। जाम लगने से लोगों को मिनटों का सफर घंटों में तय करना पड़ा था।

    वहीं, आज फिर तेज बारिश होने से मौसम कूल-कूल हो गया और लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली है। हालांकि, आज स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी होने पर अधिकतर लोग अपने घरों पर ही हैं।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली-एनसीआर में गूंजा भारत माता की जय! स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों और युवाओं ने दिखाए हुनर, देखें तस्वीरें

    मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शुक्रवार को दिन भर बादल छाए रहेंगे। गरज वाले बादलों के साथ हल्की वर्षा के एक दो दौर सुबह से दोपहर के दौरान जबकि अन्य एक दो दौर शाम से रात के दौरान होने के आसार हैं। अधिकतम तापमान 32 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।