Weather Update: दिल्ली-NCR के कई शहरों में झमाझम बारिश, लोगों को गर्मी से मिली राहत; येलो अलर्ट जारी
दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से मौसम सुहावना बना हुआ है। कई इलाकों में बारिश होने से गर्मी से राहत मिली है। नोएडा में हल्की तो गुरुग्राम में झमाझम बारिश हो रही है। रविवार को हरियाणा के कई शहरों में भी झमाझम बारिश हुई जिससे कई जगहों पर जलभराव हो गया था।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Delhi-NCR Weather दिल्ली-एनसीआर में आज (सोमवार) सुबह से ही लोगों को गर्मी से राहत मिली हुई है। सुबह से लेकर अभी तक कई इलाकों में बारिश होने से मौसम ठंडा बना हुआ है।
बता दें कि नोएडा में हल्की तो गुरुग्राम में झमाझम बारिश हो रही है। इससे पहले रविवार को भी दिल्ली-एनसीआर के कई शहरों में झमाझम बारिश हुई थी।
वहीं, मानसून के आते ही दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में जलभराव की समस्या भी देखने मिली। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने सोमवार के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही अगले छह दिनों तक दिल्ली में हल्की वर्षा हो सकती है।
इन इलाकों में तेज हवाएं चलने की संभावना
मौजूद विभाग के अनुसार, दिल्ली के बवाना, दिल्ली विश्वविद्यालय, सिविल लाइंस, पंजाबी बाग, रोहिणी, बादिली, मॉडल टाउन, आज़ादपुर, कश्मीरी गेट, सीलमपुर, शहादरा, विवेक विहार, पटेल नगर, लाल किला, प्रीत विहार, राजीव चौक, आईटीओ, अक्षरधाम, लोदी रोड, लाजपत नगर में हल्की वर्षा होने की संभावना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।