Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Weather: तीखी धूप और उमस से बेहाल रहे लोग, बारिश को लेकर मौसम विभाग ने दिया अपडेट

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 10:47 PM (IST)

    शनिवार को दिल्ली में बादलों और धूप की लुकाछिपी से लोग उमस से परेशान रहे। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक बादल छाए रहने और हल्की बारिश का अनुमान जताया है। पिछले 24 घंटे में 0.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। तीखी धूप ने लोगों को बेहाल किया लेकिन हवा चलने से वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है।

    Hero Image
    बादलों ने दिनभर ललचाया, तीखी धूप और उमस ने किया बेहाल।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। कभी हल्की धूप तो कभी बदली के चलते शनिवार को दिनभर लोग वर्षा के लिए ललचते रहे। बादलों की लुकाछिपी के बीच निकलती तीखी धूप और उमस के चलते लोग बेहाल रहे।

    मौसम विभाग ने रविवार को अधिकतम तापमान 34.1.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है। वहीं अगले तीन दिनों तक बादल छाए रहने और तेज हवा व गरज के साथ कहीं-कहीं हल्की वर्षा का भी पूर्वानुमान जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 0.1 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई, जो न के बराबर है। हालांकि सुबह से लेकर शाम तक कई बार रह-रहकर काले बादल छाते रहे। बिना वर्षा के ही आगे बढ़ गए। कुछ स्थानों पर चंद मिनटों के लिए फुहार पड़े। पर दिल्ली के अधिकांश हिस्से वर्षा विहीन ही रहे।

    तीखी धूप ने लोगों को खूब सताया

    बादलों की आवाजाही के बीच निकल रही तीखी धूप ने लोगों को खूब सताया। उमस और गर्मी के चलते लोग परेशान दिखे। दरअसल, पिछले दिनों लगातार वर्षा के चलते उमस में कमी आयी थी, पर अब वर्षा के साथ-साथ बीच-बीच में हल्की धूप भी निकल रही है, जिसने दिल्ली एनसीआर में उमस को बढ़ा दिया है। आनेवाले दिनों में भी बारिश के आसार हैं।

    हवा चलने और लगातार वर्षा के चलते वायु गुणवत्ता में भी सुधार हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार राजधानी दिल्ली में औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 73 अंकों के साथ संतोषजनक बना हुआ है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में गणेश विसर्जन के दौरान नाचते-नाचते युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

    comedy show banner
    comedy show banner