दिल्ली में गणेश विसर्जन के दौरान नाचते-नाचते युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम
दिल्ली के बलजीत नगर में गणेश विसर्जन के दौरान नाचते हुए 21 वर्षीय कुणाल की अचानक मौत हो गई। युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम के शव की मांग की। कुणाल की मौत से पूरे मोहल्ले में शोक की लहर है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। मध्य जिले के पटेल नगर स्थित बलजीत नगर में शनिवार शाम गणेश विसर्जन के दौरान एक हादसा हो गया। यहां तेज ध्वनि यंत्र की धुन पर नाचते-नाचते एक युवक अचेत होकर गिर गया। फौरन उसको नजदीकी बीएल कपूर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान 21 वर्षीय कुणाल के रूप में हुई है। युवक की मौत का पता चलते ही लोगों की खुशियां गम में बदल गईं। अस्पताल में कोहराम मच गया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। परिजन बिना पोस्टमार्टम करवाए ही शव की डिमांड कर रहे थे। पुलिस अधिकारियों ने जब पोस्टमार्टम की बात की तो परिजन नाराज हो गए। कुछ लोगों ने हल्का-फुल्हा हंगामा किया।
पुलिस ने समझाकर परिवार को शांत करवाया। पुलिस अधिकारियों का कहना था कि युवक की मौत की वजह पता लगाने के लिए उसका पोस्टमार्टम करवाना जरूरी है। हालांकि आशंका व्यक्त की जा रही है कि हार्ट अटैक से युवक की मौत हुई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक, कुणाल परिवार के साथ बलजीत नगर में रहता था। इसके परिवार में पिता प्रवेशपाल, मां रेखा देवी और एक छोटा भाई केसर है। कुणाल के पिता गोल-गप्पों की रेहड़ी लगाते हैं। वहीं कुणाल प्राइवेट नौकरी करने के अलावा पढ़ाई भी कर रहा था। शनिवार को मोहल्ले से गणपति बप्पा की विदाई होना थी। पूरे मोहल्ले वाले खुशियां मनाते हुए डांस कर रहे थे।
गणेश विसर्जन के लिए सभी को बवाना जाना था। घर के पास ही कुणाल बाकी लड़कों के साथ डांस कर रहा था। अचानक नाचते-नाचते वह बैठ गया और अचेत हो गया। बाद में उसकी मौत हो गई। कुणाल की मौत के बाद उसकी मां रेखा का रो-रोते बुरा हाल है।
कुणाल के परिजनों का कहना है कि उसे किसी भी तरह की कोई बीमारी नहीं थी। पता नहीं कैसे उसकी मौत हुई। उसकी मां रेखा बार-बार रोते-रोते बेटे का शव बिना पोस्टमार्टम के मांग कर रही थी। बाकी परिजन मां को समझाने का प्रयास कर रही थी। कुणाल की मौत से पूरे मोहल्ले में मातम छाया हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।