दिल्ली में 1 जुलाई से इन वाहनों को नहीं मिलेगा ईंधन, पेट्रोल पंपों पर लगे कैमरे; NCR में कब से होगा लागू?
दिल्ली-एनसीआर में वाहन चालकों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। CAQM के अनुसार 1 जुलाई से पुराने वाहनों को ईंधन नहीं मिलेगा क्योंकि दिल्ली के सभी पेट्रोल पंपों पर ANPR कैमरे लगाए गए हैं। ये कैमरे पुराने वाहनों की पहचान करेंगे और उन्हें ईंधन देने से रोकेंगे। 1 नवंबर से यह प्रणाली एनसीआर के पांच जिलों में और 1 अप्रैल 2026 से पूरे एनसीआर में लागू होगी।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली और दिल्ली-NCR में वाहन चलाने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है। CAQM ने शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता की। जिसमें उन्होंने कहा कि एक जुलाई से पुराने वाहनों को ईंधन नहीं मिलेगा। दिल्ली के सभी 520 पेट्रोल पंपों पर ANPR कैमरा लगाया गया।
CAQM ने कहा कि ऐसे वाहनों की पहचान होगी। सेंट्रल डेटा बेस से जुड़ेगा। एक नवंबर से एनसीआर के पांच जिलों में यही सिस्टम लागू होगा। एक अप्रैल 2026 से पूरे एनसीआर में लागू होगा। वाहनों को ईंधन नहीं देने के साथ जब्त करके स्क्रैप में भेजने की कार्रवाई होगी। ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग मिलकर कार्रवाई करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।