Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दिल्ली में 1 जुलाई से इन वाहनों को नहीं मिलेगा ईंधन, पेट्रोल पंपों पर लगे कैमरे; NCR में कब से होगा लागू?

    Updated: Fri, 20 Jun 2025 05:32 PM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर में वाहन चालकों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। CAQM के अनुसार 1 जुलाई से पुराने वाहनों को ईंधन नहीं मिलेगा क्योंकि दिल्ली के सभी पेट्रोल पंपो ...और पढ़ें

    दिल्ली-NCR में पुराने वाहनों के लिए बुरी खबर 1 जुलाई से नहीं मिलेगा ईंधन। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली और दिल्ली-NCR में वाहन चलाने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है। CAQM ने शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता की। जिसमें उन्होंने कहा कि एक जुलाई से पुराने वाहनों को ईंधन नहीं मिलेगा। दिल्ली के सभी 520 पेट्रोल पंपों पर ANPR कैमरा लगाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CAQM ने कहा कि ऐसे वाहनों की पहचान होगी। सेंट्रल डेटा बेस से जुड़ेगा। एक नवंबर से एनसीआर के पांच जिलों में यही सिस्टम लागू होगा। एक अप्रैल 2026 से पूरे एनसीआर में लागू होगा। वाहनों को ईंधन नहीं देने के साथ जब्त करके स्क्रैप में भेजने की कार्रवाई होगी। ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग मिलकर कार्रवाई करेंगे।