Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR वासियों को मिलेगी राहत, ठंड और पॉल्यूशन को लेकर पढ़ें ताजा अपडेट
दिल्ली-एनसीआर में ठंड से राहत मिलती दिख रही है। अब तापमान में वृद्धि होगी। रविवार तक दिल्ली का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 28 डिग्री तक पहुंचेगा। दिल्ली के प्रदूषण में गिरावट आई और एक्यूआई 180 दर्ज किया गया। मौसम बदलने पर अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ी है। मौसम में बदलाव की वजह से मरीजों को वायरल हो रहा है।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। मौसमी उतार चढ़ाव के बीच अब दिल्ली-एनसीआर में ठिठुरन भरी ठंड लौटने के आसार नहीं है। तापमान में धीरे धीरे वृद्धि ही होगी। रविवार तक दिल्ली का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री जबकि अधिकतम 28 डिग्री पहुंच जाएगा।
वैसे भी ठंड सुबह-शाम की ही रह गई है। दिन में तेज धूप खिले होने पर जरूर गर्मी का एहसास होता है। दूसरी ओर दिल्ली के प्रदूषण में अब गिरावट आएगी। बृहस्पतिवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री दिन का तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। बाकी आसमान साफ रहेगा और धूप भी निकली रहेगी।
(2).jpg)
दिल्ली में कैसी है हवा की क्वालिटी?
बृहस्पतिवार को सुबह नौ बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 180 रिकॉर्ड किया गया। इसे बहुत मध्यम श्रेणी में रखा जाता है। एनसीआर के शहरों में भी हवा इसी श्रेणी में चल रही है। पूर्वानुमान है कि हाल फिलहाल इसमें बहुत अधिक बदलाब नहीं होगा।
ये भी पढ़ें-
Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण की वजह आई सामने, पराली नहीं है जिम्मेदार; रिपोर्ट में खुलासा
(2).jpg)
मौसम बदलने पर अस्पताल में बढ़ी मरीजों की संख्या
गाजियाबाद में मौसम बदलने पर जिला एमएमजी अस्पताल में वायरल मरीजों की संख्या बढ़ गई। बुखार और खांसी के मरीजों की संख्या अधिक है। डिहाइड्रेशन के मरीज भी पहुंच रहे हैं। बुधवार को जिला एमएमजी अस्पताल में बुखार के 435 मरीज उपचार के लिए पहुंचे।
वहीं 120 मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया। पिछले एक सप्ताह में तापमान में इजाफा हुआ है। जिस वजह से वायर मरीजों की संख्या बढ़ी है। बड़ी संख्या में निजी अस्पतालों में भी मरीज पहुंच रहे हैं। सुबह नौ बजे ही जिला एमएमजी अस्पताल में मरीजों की लंबी कतार लग जाती है।

ओपीडी में मरीजों की संख्या अधिक हो गई है। बुखार, खांसी, हड्डी में दर्द, सिर दर्द, सांस लेने में परेशानी आदि बीमारियों के मरीज ओपीडी में पहुंच रहे हैं। वहीं कुछ मरीजों को स्किन फंगल की भी शिकायत की है। पिछले एक सप्ताह से औसतन रोज 250 से ज्यादा बुखार व खांसी के मरीज पहुंच रहे हैं।
मौसम में बदलाव से मरीजों को हो रहा वायरल
डॉक्टरों का कहना है कि मौसम में बदलाव की वजह से मरीजों को वायरल हो रहा है। सीनियर फिजीशियन डा. आलोक रंजन ने बताया कि ज्यादातर मरीजों में समान लक्षण हैं। ऐसे में मरीजों को मौसम में खुद का ध्यान रखना है।
तापमान बढ़ने पर लोगों को तुरंत गर्म कपड़ों को कम नहीं करना है। धीरे-धीरे गर्म कपड़ों को कम करना है। सीएमएस डा. राकेश कुमार ने बताया कि बुधवार को कुल 2276 मरीज अस्पताल पहुंचे। इनमें महिला 1117, बच्चे 356 और इमरजेंसी में 76 मरीज पहुंचे। बुधवार को बुखार के मरीजों की संख्या 435 रही।
सीएमओ ने किया निरीक्षण
सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने बुधवार को जिला एमएमजी अस्पताल का निरीक्षण किया। सीएमओ ने बताया कि अस्पताल में कई जगह गंदगी मिली। साफ-सफाई के निर्देश दिए हैं। पार्किंग को व्यवस्थित करने को कहा गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।