Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Pollution Update: जहरीली हवा से फूला 'दिल्ली का दम', 400 के पार पहुंचा AQI; कब तक प्रदूषण के दंश को झेलेंगे दिल्लीवासी!

    Delhi Pollution Update दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल हैं। कुछ दिनों से एक्यूआई में गिरावट आई लेकिन आज फिर से राजधानी का एक्यूआई 420 दर्ज किया गया। वहीं दिल्ली के पांच इलाकों में हवा का स्तर बेहद खतरनाक पहुंच गया है। इनमें शादीपुर और जहांगीरपुरी सबसे ऊपर है। वहीं एनसीआर में भी हालात बेकाबू है। गाजियाबाद और नोएडा की हवा बेहद खतरनाक है।

    By Jagran NewsEdited By: Narender SanwariyaUpdated: Sat, 16 Dec 2023 06:37 AM (IST)
    Hero Image
    दिल्ली में अगले कई दिनों तक बदलाव होने की कोई संभावना नहीं है।

    ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में सर्दियों ने दस्तक दे दी है। लेकिन दिल्लीवासियों को प्रदूषण से अभी भी राहत नहीं है। हालांकि दिल्ली के कई क्षेत्रों में एक्यूआई 250 तक दर्ज किया गया है। लेकिन राजधानी में बहुत से इलाकों में एक्यूआई अभी भी 350 से ऊपर दर्ज किया गया है। ऐसा अनुमान है कि दिल्ली में अगले कई दिनों तक बदलाव होने की कोई संभावना नहीं है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को सुबह वायु गुणवत्ता का स्तर 420 के पार चला गया है। आनंद विहार में एक्यूआई 379, बवाना 384, जहांगीरपुरी में 395 दर्ज किया गया। करणी सिंह में 343 एक्यूआई दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार से हवा की रफ्तार बढ़ने पर इसमें हल्के सुधार के आसार हैं। वहीं दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर में भी ठंड ने रफ्तार पकड़ ली है। एनसीआर के कई इलाकों में जबरदस्त ठंड के साथ कोहरा भी पड़ना शुरू हो गया है।

    शादीपुर में एक्यूआई 400 पार 

    1. नेहरू नगर- 381
    2. बुराड़ी क्रॉसिंग-365
    3. मंदिर मार्ग-328
    4. आईजीआई एयरपोर्ट- 332
    5. जहांगीरपुरी- 395
    6. शादीपुर- 404
    7. नॉर्थ कैंपस-326

    दिसंबर में औसत AQI पांच साल की तुलना में सबसे ज्यादा दर्ज

    वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने (सीएक्यूएम) ने दावा किया है कि दिसंबर में बीते पांच साल की तुलना में वर्ष 2023 में सबसे कम दैनिक औसत एक्यूआइ दर्ज किया है। आयोग के मुताबिक इस साल इस अवधि में एक भी दिन वायु गुणवत्ता सूचकांक ''गंभीर'' श्रेणी में नहीं पहुंचा। एक के बाद एक लगातार आ रहे पश्चिमी विक्षोभ और अन्य मौसमी गतिविधियों के चलते हवा की रफ्तार में तेजी दर्ज की गई। 

    एनसीआर में भी हालात खराब

    • फरीदाबाद- 377
    • गुरुग्राम-351
    • इंदिरापुरम-318
    • नोएडा- 328

    एनसीआर के क्षेत्रों में भी वायु गुणवत्ता काफी खराब है। एनसीआर के कई इलाकों में एक्यूआई 300 से ऊपर दर्ज किया गया है।

    यह भी पढ़ें- Delhi Pollution: दिल्ली की हवा में कोई सुधार नहीं, AQI 'बहुत खराब' श्रेणी में ही बरकरार; अगले कुछ दिनों तक ऐसे रहेंगे हालात

    यह भी पढ़ें- ससुराल में डोली से उतरी दुल्हन को सुहागरात की सेज के बजाय मिला गम, पति की बेरहमी ने छीन ली जिंदगीभर की खुशी