Delhi Pollution: दिल्ली की हवा में कोई सुधार नहीं, AQI 'बहुत खराब' श्रेणी में ही बरकरार; अगले कुछ दिनों तक ऐसे रहेंगे हालात
सीपीसीबी द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 323 रहा। बृहस्पतिवार को यह 326 था। यानी 24 घंटे के भीतर इसमें तीन अंकों की गिरावट दर्ज की गई। लेकिन 300 से ऊपर होने के कारण इस श्रेणी की हवा को भी बहुत खराब ही कहा जाता है। अगले कुछ दिनों तक ऐसे ही हालात बने रहेंगे।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की वायु गुणवत्ता शुक्रवार को भी 'बहुत खराब' श्रेणी में ही बनी रही। एयर इंडेक्स 300 के पार रिकार्ड किया गया। अनुमान है कि अभी अगले कई दिन इस स्थिति में बहुत बदलाव होने की कोई संभावना नहीं है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के मुताबिक, शुक्रवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 323 रहा। बृहस्पतिवार को यह 326 था। यानी 24 घंटे के भीतर इसमें तीन अंकों की गिरावट दर्ज की गई। लेकिन 300 से ऊपर होने के कारण इस श्रेणी की हवा को भी 'बहुत खराब' ही कहा जाता है। दूसरी तरफ, शुक्रवार को दिल्ली में पीएम 2.5 का स्तर 154 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर जबकि पीएम 10 का स्तर 289 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रिकार्ड किया गया।
धुंध और तापमान गिरने से नहीं हो रहा सुधार
वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के मुताबिक हवा की रफ्तार फिर से मंद पड़ गई है। अगले कई दिन तक इसके 10 किमी प्रति घंटे से नीचे ही रहने का पूर्वानुमान है। इस स्थिति में प्रदूषक तत्व उड़ नहीं पा रहे। सुबह के समय धुंध छाए रहने और तापमान गिरने के चलते भी प्रदूषण में ज्यादा सुधार नहीं हो रहा। अभी अगले कई दिन वायु प्रदूषण की कमोबेश यही श्रेणी बने रहने का अनुमान है।
एनसीआर के शहरों का एक्यूआई
फरीदाबाद | 297 |
गाजियाबाद | 294 |
ग्रेटर नोएडा | 294 |
गुरुग्राम | 274 |
नोएडा | 274 |
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।