Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Air Pollution: पाकिस्तान से आई UP-दिल्ली और हरियाणा के करोड़ों लोगों के लिए मुसीबत, आसमान में छाया धूल का गुबार

    By Jp YadavEdited By:
    Updated: Wed, 21 Sep 2022 08:28 AM (IST)

    Delhi NCR Air Pollution हवा की रफ्तार धीमी है इसलिे दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण को लेकर हालात और खराब होने लगे हैं। दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 100 के आसपास है। गुरुग्राम नोएडा और गाजियाबाद भी वायु प्रदूषण को लेकर हालात तेजी से बिगड़ने लगे हैं।

    Hero Image
    दिल्ली के कई इलाकों की हवा खराब श्रेणी में पहुंच गई है (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली [संजीव गुप्ता]। मानसून की विदाई की बेला के साथ ही दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। दिल्ली-एनसीआर के वायु प्रदूषण में इजाफा हुआ है।  बुधवार सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर के आसमान में धूल का गुबार छाया हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले सोमवार और मंगलवार को भी ऐसे ही हालत बन गए, जो बुधवार को भी बरकरार हैं।  सोमवार-मंगलवार को तो दिन भर धूल भरा वातावरण बना रहा, कमोबेश बुधवार को भी ऐसी ही स्थिति है। आसमान में स्मॉग है।

    दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक में भी इजाफा दर्ज किया गया। मंगलवार को सुबह बारिश हुई है, लेकिन इससे मिलते-जुलते हालात ही रहने के आसार हैं। इस बीज पश्चिमी हवा अपने साथ राजस्थान और पाकिस्तान की धूल भी ला रही है, इसने दिल्ली-एनसीआर के आसमान में स्मॉग बढ़ा दी है। 

    तीन के दौरान और खराब हो सकता है AQI

    दिल्ली के कई इलाकों की हवा खराब श्रेणी में पहुंच गई तो आनंद विहार में यह गंभीर श्रेणी तक जा पहुंची। सफर इंडिया की मानें तो मौसमी कारकों की वजह से अगले दो तीन दिन में स्थिति और खराब सकती है। इससे पहले सोमवार को सुबह से ही बादल छाए हुए थे। सूरज निकला तो अवश्य लेकिन दिन भर बादलों के साथ लुकाछिपी खेलता रहा।

    हवा की बेहद धीमी रफ्तार ने भी बढ़ाई दिक्कत

    हवा की दिशा पश्चिमी और पूर्वी रही। पश्चिमी हवा अपने साथ राजस्थान और पाकिस्तान की धूल भी ला रही है, जबकि पूर्वी हवा के साथ बंगाल की खाड़ी की नमी आ रही है। चूंकि हवा की गति अधिक न थी, लिहाजा धूल कण उड़ने के बजाए दिन भर वातावरण में ही जमे रहे।

    आसमान में जमने लगे धूल के कण

    नतीजा, आसमान और वातावरण दोनों ही धुंधले से रहे। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के अनुसार सोमवार को दिल्ली एनसीआर में सभी जगहों पर एयर इंडेक्स बढ़ा हुआ दर्ज किया गया। 200 से नीचे होने के कारण एयर इंडेक्स की श्रेणी तो मध्यम ही रही, लेकिन उसमें काफी अंकों की वृद्धि देखने को मिली।

    दिल्ली के 7 इलाकों में खराब मध्यम श्रेणी में पहुंचा AQI

    राजधानी दिल्ली के सात से आठ स्थानों का एयर इंडेक्स खराब श्रेणी में पहुंच गया। दिल्ली का पीएम 2.5 और पीएम 10 भी संतोषजनक श्रेणी से मध्यम श्रेणी में पहुंच गया। मालूम हो कि शुक्रवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स महज 47 रिकार्ड किया गया था।

    सोमवार को दिल्ली एनसीआर का एयर इंडेक्स

    • दिल्ली - 182
    • फरीदाबाद - 178
    • गाजियाबाद - 185
    • ग्रेटर नोएडा - 170
    • गुरुग्राम - 191
    • नोएडा - 165

    दिल्ली के विभिन्न इलाकों का एयर इंडेक्स

    • आनंद विहार - 404
    • द्वारका सेक्टर आठ - 208
    • आइटीओ - 210
    • मुंडका - 227
    • पटपड़गंज - 206
    • पंजाबी बाग - 205
    • शादीपुर - 204
    • वजीरपुर - 202

    एयर इंडेक्स श्रेणी

    • 0 से 50 अच्छी
    • 51 से 100 संंतोषजनक
    • 101 से 200 मध्यम
    • 201 से 300 खराब
    • 301 से 400 बहुत खराब
    • 401 से 500 गंभीर
    • 501 से ऊपर आपातकालीन

    Navratri 2022 Date & Day: कब से शुरू होगा नवरात्रि पर्व, जानिये पूजा विधि और सभी तिथियों के बारे में

    Comedian Raju Srivastav के होश में नहीं आने की कौन सी है सबसे बड़ी वजह? डॉक्टरों ने किया इशारा