दिल्ली-NCR में प्रदूषण से राहत, लेकिन राजधानी में इन वाहनों पर अभी भी जारी रहेगा बैन; जानिए आज का AQI
Delhi Pollution सोमवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 354 रहा। रविवार को यह 339 था। 24 घंटे के भीतर इसमें 15 अंकों की वृद्धि हुई है। दिल्ली में पीएम 2.5 का स्तर 160 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर और पीएम 10 का स्तर 275 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रहा।
नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। दिल्ली- एनसीआर की हवा सोमवार को भी बहुत खराब श्रेणी में बनी रही। अलबत्ता, ग्रेटर नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 300 से भी नीचे यानी खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। पराली जलाने की घटनाओं और इसके धुएं की हिस्सेदारी में सोमवार को भी कमी देखने को मिली। सफर इंडिया का कहना है कि अभी अगले दो तीन दिन प्रदूषण की यही स्थिति बने रहने के आसार हैं। हालांकि प्रदूषण से राहत तो मिली है लेकिन दिल्ली में बीएस 3 पेट्रोल वाहनों और बीएस 4 डीजल वाहनों पर प्रतिबंध अभी भी जारी रहेगा।
निजी विध्वंस और निर्माण कार्य पर प्रतिबंध जारी
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि प्रतिबंध ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तीसरे चरण के तहत लगाया गए थे, जिसे (ग्रेप का चौथा चरण) अभी तक नहीं हटाया गया है। साथ ही निजी विध्वंस और निर्माण कार्य पर प्रतिबंध जारी रहेगा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के मुताबिक सोमवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 354 रहा। रविवार को यह 339 था। 24 घंटे के भीतर इसमें 15 अंकों की वृद्धि हुई है। दिल्ली में पीएम 2.5 का स्तर 160 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर और पीएम 10 का स्तर 275 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रहा।
आइएआरआइ के अनुसार 2532 घटनाएं दर्ज
दिल्ली के वायु प्रदूषण में सोमवार को पराली के धुएं की हिस्सेदारी 14 प्रतिशत रही। हालांकि पराली जलाने की घटनाओं में विरोधाभास भी बना रहा। भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आइएआरआइ) के अनुसार पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में पराली जलाने की 2532 घटनाएं रिकार्ड की गई जबकि सफर इंडिया के मुताबिक इन घटनाओं की संख्या 616 रही।
चार से 12 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से चली हवा
सोमवार को दिल्ली में हवा चार से 12 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चली। इसी के चलते प्रदूषण से लोगों को राहत मिल रही है। रविवार को भी उत्तर-पश्चिम की जगह पूर्वी एवं दक्षिण पूर्वी दिशा से हवा चली, जिसके चलते पराली का प्रदूषण भी दिल्ली तक अपेक्षाकृत कम पहुंचा।
इन शहरों में यह रही हवा की गुणवत्ता
- शहर एक्यूआइ
- दिल्ली 354
- फरीदाबाद 338
- नोएडा 328
- गुरुग्राम 305
- गाजियाबाद 304
- ग्रेटर नोएडा 298
नोट-मालूम हो कि 400 से नीचे एयर इंडेक्स बहुत खराब श्रेणी जबकि 300 से नीचे खराब श्रेणी में रखा जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।