Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Delhi Excise Policy: आबकारी नीति घोटाला मामले में सरकारी गवाह बनेंगे दिनेश अरोड़ा, 14 नवंबर को दर्ज होगा बयान

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Mon, 07 Nov 2022 08:37 PM (IST)

    Delhi Excise Policy 2020-21 नई आबकारी नीति घोटाला मामले में आरोपित दिनेश अरोड़ा सरकारी गवाह बनेंगे। सोमवार को सीबीआइ ने अरोड़ा को गवाह बनाने को लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल के समक्ष अर्जी दाखिल की है।

    Hero Image
    नई आबकारी नीति घोटाला मामले में सरकारी गवाह बनेंगे दिनेश अरोड़ा

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi Excise Policy Scam Case नई आबकारी नीति घोटाला मामले में आरोपित दिनेश अरोड़ा सरकारी गवाह बनेंगे। सोमवार को सीबीआइ ने अरोड़ा को गवाह बनाने को लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल के समक्ष अर्जी दाखिल की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुनवाई के दौरान अरोड़ा ने कहा कि वह स्वेच्छा से गवाह बनना चाहते हैं। अदालत ने इस पर अरोड़ा से पूछा कि क्या उन पर एजेंसी द्वारा कोई दबाव तो नहीं बनाया गया है। इसके जवाब में अरोड़ा ने कहा कि उन पर कोई दबाव नहीं है। सुनवाई के दौरान अरोड़ा के अधिवक्ता ने मामले की सुनवाई बंद कमरे में करने का अनुरोध करते हुए अर्जी दाखिल की।

    मामले को बताया संवेदनशील

    उन्होंने कहा कि यह मामला संवेदनशील है और शुरूआती चरण में यह मीडिया में नहीं जाना चाहिए। अरोड़ा की इस मांग का एजेंसी ने भी विरोध नहीं किया।

    गवाह बनाने की एजेंसी की अर्जी को स्वीकार करते हुए अदालत ने अरोड़ा का बयान दर्ज करने के लिए इसे 14 नवंबर के लिए सूचीबद्ध कर दिया। इससे पहले एजेंसी ने अरोड़ा की अग्रिम जमानत याचिका का भी विरोध नहीं किया था।

    ये भी पढ़ें- Delhi MCD Election 2022: भाजपा के सामने सिख मतों को साथ लाने की चुनौती, पुराने साथी चुनाव में बिगाड़ेंगे खेल

    हाल ही में मिली अग्रिम जमानत

    अगस्त 2022 में सीबीआइ ने दिल्ली के शराब घोटाले में एक प्राथमिकी करने के बाद आठ लोगों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया था। इनमें उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, तत्कालीन आबकारी आयुक्त अरवा गोपी कृष्णा, उपायुक्त आनंद तिवारी और सहायक आयुक्त पंकज भटनागर भी शामिल हैं। दिनेश अरोड़ा को हाल ही में इस केस में अग्रिम जमानत भी मिली है।