Earthquake in Delhi: 'ऐसा पहले कभी महसूस नहीं हुआ', भूकंप के तेज झटकों से जागे दिल्ली-NCR के लोग; हेल्पलाइन जारी
Earthquake in Delhi दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह आए भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत फैल गई। लोग घरों से बाहर निकल आए। रिक्टर पैमाने पर 4.0 तीव्रता मापी गई लेकिन लोगों को तेज झटके महसूस हुए क्योंकि इसका केंद दिल्ली के धौला कुआं में था। भूकंप से अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दिल्ली पुलिस ने आपातकालीन स्थिति के लिए हेल्पलाइन जारी किया है।

एएनआई, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के लोगों की सुबह दहशत भरी रही। दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह आए भूकंप के झटकों की रिक्टर पैमाने पर 4.0 तीव्रता मापी गई। भूकंप के तेज झटकों के कारण दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद की कई ऊंची इमारतों में रहने वाले लोग बाहर निकल आए।
दिल्ली के धौला कुआं में था केंद्र
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसका केंद्र दिल्ली के धौला कुआं में था। भूकंप की गहराई जमीन से सिर्फ 5 किलोमीटर नीचे थी।
भूकंप के झटकों के बाद घरों से बाहर निकल आए लोग। फोटो- पीटीआई
अभी तक गनीमत है कि दिल्ली-एनसीआर में भूकंप से किसी के घायल होने या हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
हेल्पलाइन नंबर जारी
इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट में, कहा, "हमें उम्मीद है कि आप सभी सुरक्षित होंगे, दिल्लीवालों!" साथ ही आपातकालीन स्थिति के लिए हेल्पलाइन 112 पर कॉल करने की अपील की।
Delhi-NCR Earthquake: People rushed out of their houses as earthquake tremors hit Delhi-NCR early this morning. #Earthquake
(Full video is available on https://t.co/dv5TRARJn4) pic.twitter.com/bgzptCZrGb
— Press Trust of India (@PTI_News) February 17, 2025
''जैसे कोई पुल गिर गया हो...'
भूकंप के तेज झटकों को लेकर लोगों ने कहा कि ऐसा पहले कभी नहीं महसूस हुआ। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे एक यात्री ने बताया कि उसे ऐसा लगा जैसे कोई ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई हो या कोई पुल गिर गया हो।
#Earthquake | भूकंप के झटके कितने भयावह थे वो इस वीडियो से समझा जा सकता है#Noida #Ghaziabad #Delhi #EarthquakeTremors #EarthquakeCCTV
Source/ X Jeet Sharma pic.twitter.com/EvqCe3VblK
— Shalu Awasthi شالو اوستھی (@Shalu_official) February 17, 2025
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उसने कहा, "मैं वेटिंग लाउंज में था। सभी लोग वहां से भागकर बाहर आए। ऐसा लगा जैसे कोई पुल या कोई चीज गिर गई हो...।"
मेट्रो से ऑफिस और कॉलेज जाने वाले हुए परेशान
दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटकों की वजह से दिल्ली मेट्रो और नमो भारत की सेवाएं धीमी गति से संचालित हो रही हैं। इससे सुबह समय से दफ्तर और स्कूल-कॉलेज पहुंचने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह 20 से 25 मिनट के अंतराल में मेट्रो मिलने से यात्री परेशान दिखे और मेट्रो में काफी भीड़ रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।