Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-NCR में ताबड़तोड़ छापामारी, नीरज बवाना समेत कई गैंगस्टरों पर शिकंजा; कैश और हथियार बरामद

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 09:24 AM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में कुख्यात आपराधिक गिरोहों के सदस्यों और सहयोगियों पर पुलिस ने बड़ी छापेमारी की। बाहरी उत्तरी जिला पुलिस की 40 टीमों ने टिल्लू ताजपुरिया नीरज बवाना-राजेश बवाना जितेंद्र उर्फ ​​गोगी और काला जठेड़ी गिरोहों के ठिकानों पर छापा मारा। पुलिस ने भारी मात्रा में नकदी और हथियार बरामद किए हैं और कई अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

    Hero Image
    दिल्ली-एनसीआर बड़े गैंगस्टरों के ठिकानों पर छापामारी।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली-NCR और हरियाणा में कुख्यात आपराधिक गिरोहों के सदस्यों और सहयोगियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर छापामारी की गई। बताया गया कि पुलिस ने 58 जगहों पर छापामारी की है। छापेमारी टीम में 820 पुलिसकर्मी मौजूद थे।

    बाहरी उत्तरी जिला पुलिस की लगभग 40 टीमों ने कुख्यात गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया गिरोह, नीरज बवाना-राजेश बवाना गिरोह, जितेंद्र उर्फ ​​गोगी गिरोह और काला जठेड़ी गिरोह के कई ठिकानों पर छापामारी की। पूरी रात पुलिस ने छापामारी की है। विशेष आयुक्त कानून व्यवस्था रवींद्र सिंह यादव ने इसकी पुष्टि की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने कई जगहों से भारी मात्रा में नकदी और कई हथियार बरामद किए हैं और कई अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की हैं।

    यह भी पढ़ें- विशाखापत्तनम से गांजा लाकर दिल्ली में खपाने वाले सिंडिकेट की महिला तस्कर समेत दो आरोपी गिरफ्तार

    बताया गया कि चार दिन पहले द्वारका थाना पुलिस ने दिल्ली और हरियाणा में 25 जगहों पर छापामारी कर कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू और विक्की टक्कर गिरोह के 26 लोगों को हिरासत में लिया था। जिनमें छह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।