विशाखापत्तनम से गांजा लाकर दिल्ली में खपाने वाले सिंडिकेट की महिला तस्कर समेत दो आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने गांजा तस्करी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 22 किलो से ज्यादा गांजा बरामद हुआ है। पुलिस को सूचना मिली थी कि तस्कर विशाखापत्तनम से दिल्ली-एनसीआर में गांजा की सप्लाई करते थे। पूछताछ में पता चला कि साहिल खान नामक एक व्यक्ति हसन नामक आपूर्तिकर्ता के लिए काम करता है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

जागरण संवाददात, नई दिल्ली। दक्षिण जिला के वाहन चोरी निरोधक दस्ता ने विशाखापत्तनम से गांजा लाकर दिल्ली-एनसीआर में आपूर्ति करने वाले एक सिंडिकेट का भंडाफोड़ कर महिला समेत दो ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 22.120 किलो गांजा बरामद किया गया है। साथ ही परिवहन में इस्तेमाल कार भी जब्त कर ली गई है।
डीसीपी दक्षिण जिला अंकित चौहान के मुताबिक गिरफ्तार किए तस्करों के नाम साहिल खान और मौसमी खातून (बदला हुआ नाम) है। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत दक्षिण जिला पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए अपने अभियान तेज कर दिए हैं।
आदतन अपराधियों और संगठित अपराध में शामिल तस्कराें की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए तकनीकी निगरानी के साथ-साथ स्थानीय खुफिया और मुखबिर नेटवर्क को सक्रिय कर दिया गया है। इसी के तहत 13 सितंबर को एएटीएस के एसआइ देशराज मीणा को एक व्यक्ति द्वारा कार में गांजा की खेप ले जाने के बारे में सूचना मिली।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसीपी अरविंद कुमार व इंस्पेक्टर उमेश यादव की टीम ने मछली मार्केट रोड, साकेत के पास एक कार चालक को रुकने का इशारा किया गया तो पुलिस को देखकर उसने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन कार को बीआरटी रोड, पुष्पा भवन के पास रोक लिया गया। कार में सवार लोगों से उनके ठिकाने के बारे में पूछताछ की गई, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिले।
कार की तलाशी लेने पर, 22.120 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। कार में सवार तस्करों की पहचान साहिल खान और मौसमी खातून के रूप में हुई। पूछताछ में साहिल खान ने बताया कि वह हसन उर्फ राज नाम का तस्कर के लिए काम करता है। हसन गांजे का मुख्य आपूर्तिकर्ता है।
साहिल अपने साले जहांगीर के साथ मिलकर मदनपुर खादर, बवाना जेजे कालोनी और सोनीपत में छोटे विक्रेताओं को गांजा पहुंचाता था। बाकी आरोपितों की तलाश जारी है। साहिल के खिलाफ कंझावला व नरेला में पहले के दे मामले दर्ज हैं। मौसमी खातून, सरिता विहार की रहने वाली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।