Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Pollution: बारिश के बाद सुधरी दिल्ली-NCR की हवा की गुणवत्ता, हटाए गए ग्रेप-1 के प्रतिबंध

    Updated: Sun, 15 Jun 2025 06:09 PM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता सुधरने से ग्रेप-1 के प्रतिबंध हटा दिए गए हैं। रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 140 दर्ज हुआ जिसके चलते ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के स्टेज-1 को तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया गया है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी एक्यूआई मध्यम श्रेणी में रहने की संभावना है।

    Hero Image
    बारिश के बाद बेहतर हुई दिल्ली की हवा की गुणवत्ता।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। मौसमी उतार चढ़ाव के बीच फिलहाल प्रदूषण से राहत है। हवा की गुणवत्ता भी मध्यम श्रेणी में बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट के अनुसार अगले कई दिन हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में ही बनी रहेगी। इसके बाद एयर इंडेक्स में और सुधार हो सकता है और हवा की गुणवत्ता संतोषजनक श्रेणी में भी आ सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी के मद्देनजर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने रविवार को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप)-एक के प्रतिबंधों एक सप्ताह बाद हटा दिया। पिछले वर्ष 15 अक्टूबर को ग्रेप-एक के प्रविधान लागू किए गए थे। 24 फरवरी को ग्रेप-दो के प्रतिबंधों को हटाया गया था। इसके बाद दिल्ली एनसीआर में ग्रेप-एक के प्रविधान लागू थे। तीन मार्च को इन्हें भी हटा दिया गया। लेकिन बाद में कई बार ग्रेप एक लगा और कई बार हटा। 

    सात दिन बाद ही प्रतिबंध को हटाया गया

    पिछली बार यह 21 मई को लगा था और दो दिन बाद 23 मई ही हटा दिया गया। सात जून को ग्रेप एक बार दोबारा लागू हुआ और अब सात दिन बाद रविवार को फिर हटा लिया गया। आयोग की सब कमेटी की रविवार को बैठक हुई। इसमें दिल्ली में प्रदूषण की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की गई। पिछले दो दिनों से लगातार हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में बनी हुई है। इसीलिए अब ग्रेप-एक के प्रविधानों को भी हटाने का फैसला किया गया। 

    रविवार को एयर इंडेक्स 140 दर्ज हुआ

    इस तरह अब दिल्ली और एनसीआर से ग्रेप के सभी प्रतिबंध पूरी तरह से हट गए हैं। साथ ही आयोग ने कहा है कि हवा की गुणवत्ता खराब न होने पाए, इसके लिए एनसीआर की संबंधित सभी एजेंसियां प्रयास जारी रखें। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 140 दर्ज किया गया जो मध्यम श्रेणी में है। गाजियाबाद का एयर इंडेक्स 146, गुरुग्राम का 304, ग्रेटर नोएडा का एयर इंडेक्स 181 व नोएडा का 159 रहा, जो मध्यम से बहुत खराब श्रेणी में है।