Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में दोहरे हत्याकांड के गवाह नीरज तेहलान की गोली मारकर हत्या, पुलिस को गैंगवार का शक

    Updated: Sat, 05 Jul 2025 08:49 PM (IST)

    पश्चिमी दिल्ली के दिचाऊं कलां में दोहरे हत्याकांड के गवाह नीरज तेहलान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। नीरज पर कई आपराधिक मामले दर्ज थे और पुलिस को गैंगवार का शक है। बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। नीरज 2021 में छावला इलाके में हुई हत्या का चश्मदीद गवाह था। पुलिस विरोधी गैंग के हर्ष धनखड़ और विदेश में मौजूद सोनू दहिया पर शक कर रही है।

    Hero Image
    दोहरे हत्याकांड के गवाह की गोली मारकर हत्या।

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। बाबा हरिदास नगर थाना क्षेत्र स्थित दिचाऊं कलां में शुक्रवार शाम दोहरे हत्याकांड के गवाह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिस युवक की हत्या हुई है उसका नाम नीरज तेहलान है। नीरज पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस हत्याकांड को गिरोहों के आपसी लड़ाई का नतीजा माना जा रहा है। अभी इस मामले में किसी आरोपित की न तो पहचान हुई है और न ही गिरफ्तारी। पुलिस की कई टीमें इस मामले को सुलझाने में जुटी है। मामले की छाबनीन जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार शाम 7.15 बजे बाबा हरिदास नगर थाना पुलिस को दिचाऊं कलां इलाके में कार सवार युवक को गोली मारे जाने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल युवक नीरज तेहलान को जाफरपुर स्थित रावतुलाराम अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। जांच में पता चला कि बाइक सवार बदमाशों ने उसपर ताबड़तोड़ गोली चलाई। उसको आधा दर्जन गोली लगी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

    द्वारका पुलिस ने इस मामले में उसे गिरफ्तार किया 

    नीरज नंगली सकरावती का रहने वाला था। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उसके टिल्लू ताजपुरिया गैंग से संबंध थे। 2021 में छावला इलाके में हुई एक हत्या मामले में उसपर पुलिस ने एक लाख का इनाम घोषित किया था। द्वारका पुलिस ने इस मामले में उसे गिरफ्तार किया था। जमानत पर निकलने के बाद वह नौ फरवरी को नजफगढ़ स्थित अपने सहयोगी सोनू और आशीष के साथ उनके सैलून में मौजूद था। इसी दौरान विरोधी गैंग ने वहां गोलीबारी कर दी।

    गोलीबारी के दौरान नीरज वहां से भागने में कामयाब हो गया था। बताया जा रहा है कि बदमाशों के निशाने पर नीरज ही था। नीरज के बयान पर ही पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था और वह इस मामले का चश्मदीद था।

    पुलिस को आशंका है कि गैंगवार में विरोधी गैंग ने उसकी हत्या की है। साथ ही दोहरे हत्याकांड की गवाही तोड़ने के लिए वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस को विरोधी गैंग के बदमाश हर्ष धनकड़ और सोनू दहिया पर शक है। साेनू अभी विदेश में है। ऐसे में इस बात की पूरी आशंका है कि सोनू ने विदेश से इस वारदात की साजिश रची।

    तीसरी आंख की मदद से आरोपितों की पहचान हो रही

    इस मामले में पुलिस को आरोपितों का वीडियो तो मिला है, लेकिन उससे उनकी पहचान नहीं हो पाई है। वीडियो में बाइक का नंबर नहीं आ रहा है। हालांकि पुलिस ने आरोपी जिस रास्ते से आए थे, उसकी पहचान कर ली है और पुलिस घटनास्थल और उसके पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का विश्लेषण कर रही है।