Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mundka Fire: दिल्ली के मुंडका अग्निकांड में 27 जिंदगियां स्वाहा, बिल्डिंग की नहीं थी एनओसी, पढ़िए हादसे का पूरा घटनाक्रम

    Delhi Mundka Fire UPdates दिल्ली के मुंडका इलाके में स्थित एक व्यवसायिक बिल्डिंग में शुक्रवार शाम भीषण आग लग गई। इस हादसे में कम से कम 27 लोगों की जलकर मौत हो गई। वहीं एक दर्जन लोग घायल हो गए।

    By Abhishek TiwariEdited By: Updated: Sat, 14 May 2022 10:07 AM (IST)
    Hero Image
    Delhi Mundka Fire: जानिए कल से लेकर अब तक का पूरा घटनाक्रम

    नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। राजधानी दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास स्थित चार मंजिला व्यावसायिक इमारत में शुक्रवार शाम भीषण आग लग गई। आग लगने की इस घटना में कम से कम 27 लोगों की जलकर मौत हो गई। वहीं एक दर्जन से ज्यादा लोग झुलस गए हैं। मृतकों में दमकल विभाग के दो कर्मचारी भी शामिल हैं। अभी भी मुंडका हादसे में 24 महिलाएं और 5 पुरुषों समेत कुल 29 लोग लापता बताए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने शनिवार को मुंडका में आग लगने की घटना को लेकर 304/308/120/34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है। इसके साथ ही पुलिस ने फैक्ट्री के दोनों मालिकों को गिरफ्तार कर लिया है।

    जेनरेटर से शुरू हुई आग लगने की शुरुआत

    मौके पर मौजूद चश्मदीदों के मुताबिक, चार मंजिला इमारत की पहली मंजिल से आग फैलना शुरू हुई थी। देखते ही देखते कुछ ही सेकेंड्स में आग ने दूसरे और तीसरे फ्लोर को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भीषण थी कि इस पर काबू पाने के लिए 30 से ज्यादा दमकल वाहन मौके पर पहुंचे थे। जानकारी के अनुसार आग लगने की शुरुआत जेनरेटर से शुरू हुई थी, जिसके बाद यह आग पूरी इमारत में फैल गई। कुछ ही देर में हर तरफ चीख पुकार मच गई। लोग मदद के लिए चिल्लने लगे। कुछ लोगों ने इमारत से कूदकर अपनी जान बचाने की कोशिश की, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक इस इमारत के पास अग्निशमन विभाग की एनओसी भी नहीं थी।

    इमारत में पहली मंजिल पर चल रही थी मीटिंग

    पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के दौरान इमारत के प्रथम तल पर कर्मचारियों की मीटिंग चल रही थी। इसमें करीब 50 कर्मचारी मौजूद थे। मीटिंग के दौरान ही आग लगी और अफरातफरी मच गई। इस दौरान कई लोग बिल्डिंग के अंदर फंस गए।

    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी और सीएम केजरीवाल ने जताया शोक

    आग लगने की घटना को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शोक व्यक्त किया है। राष्ट्रपति ने ट्वीट कर लिखा, "दिल्ली में मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास एक इमारत में हुए भीषण आग हादसे से व्यथित हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।" वहीं पीएम मोदी ने भी हादसे में मारे गए लोगों को लेकर दुख जताया है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, "दिल्ली में भीषण आग के कारण लोगों की जान जाने से बेहद दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।"

    इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी हादसे को लेकर शोक व्यक्त किया है। सीएम ने लिखा, "इस दुखद घटना के बारे में जानकर स्तब्ध और दुखी हूं। मैं लगातार व्यापक अधिकारियों के संपर्क में हूं। हमारे बहादुर दमकलकर्मी आग पर काबू पाने और लोगों की जान बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। भगवान सभी का भला करें।" वहीं मुंडका अग्निकांड की वजह से सीएम अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी विधायक दल की बैठक रद कर दी है।

    पीएम मोदी ने मुआवजे का किया ऐलान

    पीएम मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से इस हादसे में जाने गंवाने वालों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की राशि दी जाएगी।

    पूरा घटनाक्रम-

    4.45 बजे : इमारत की पहली मंजिल में आग लगने की सूचना दमकल विभाग व पुलिस को मिली।

    5.00 बजे : दमकल विभाग विभाग की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।

    5.15 बजे : बचाव कार्य शुरू किया गया। बिल्डिंग के शीशे तोड़े गए व बचाव कार्य शुरू किया गया।

    5.20 बजे : रस्सी की मदद से लोगों को इमारत से बाहर निकालने का काम शुरू किया गया।

    5.30 बजे : आग की भयंकरता को देखते हुए मौके पर मौके पर दमकल विभाग की और गाड़ियां भेजी गईं।

    7.30 बजे : ग्रामीणों ने व्‍हाट्सऐप से जुटाई मदद और बिल्डिंग से करीब 100 लोगों को बचाया।

    8.30 बजे : दमकल विभाग की और गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।

    8.30 बजे : इमारत के आसपास भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। इससे राहत कार्य में थोड़ी परेशानी हुई।

    10.00 बजे : दमकल विभाग ने कुछ हद तक आग पर काबू पा लिया था। इसके बाद शनिवार को सुबह तक आग पर काबू पा लिया गया।

    गैस चैंबर में तब्दील हो गई थी इमारत, बचने का नहीं मिला रास्ता; देखिए भयावह हादसे की दर्दनाक तस्वीरें

    Delhi Mundka Fire: व्हाट्सएप की मदद से बचाई गईं 100 से ज्‍यादा जानें, मैसेज भेज जुटाए गए थे 200 से ज्‍यादा लोग