Delhi Mundka Fire: व्हाट्सएप की मदद से बचाई गईं 100 से ज्यादा जानें, मैसेज भेज जुटाए गए थे 200 से ज्यादा लोग
Delhi Mundka Fire दिल्ली में मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास चार मंजिला व्यावसायिक इमारत में शु्क्रवार शाम भीषण आग लग गई। इस भयावह घटना में 27 लोगों की जलकर मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मृतकों में दमकल विभाग के दो कर्मचारी भी शामिल हैं।
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi Mundka Fire: आग की भयावहता को देखते हुए आसपास के कई गांव के लोग इकट्ठा हो गए। इस दौरान ज्यादा लोगों के आग में फंसने की संभावना को देखते हुए मुंडका व आसपास के गांव के लोगों ने व्हाट्सएप के जरिये अन्य लोगों को सूचना दी और जल्द से जल्द घटनास्थल पर पहुंचने को कहा। स्थानीय निवासी रमेश ने बताया कि इस दौरान क्रेन की भी व्यवस्था की गई। जबतक दूसरे तल पर आग नहीं पहुंची थी तबतक करीब सौ लोगों को बाहर निकाला गया। हमारा प्रयास काफी देर तक चला, लेकिन जब आग ने पूरी इमारत को अपने कब्जे में ले लिया तब हमारे पास कोई साधन नहीं बचा।
उन्होंने कहा कि इमारत के दूसरे तल पर ज्यादा संख्या में लोग थे। ऐसे में हमने दूसरे तल से लोगों को निकालने पर ज्यादा जोर दिया। व्हाट्सएप मैसेज देखने के बाद करीब दो सौ की संख्या में आसपास के लोग यहां पहुंच गए। सचिन ने बताया कि इस तरह का हादसा पहले कभी नहीं देखा था। यह विकट घटना है। एक साथ इतने लोगों की मौत से पूरे इलाके में मातम छाया हुआ है। पुलिस को चाहिए कि इस मामले में जो भी दोषी हो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, जिससे कि आगे इस तरह की घटना नहीं हो।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास चार मंजिला व्यवसायिक इमारत में शु्क्रवार शाम भीषण आग लग गई। इस भयावह घटना में 27 लोगों की जलकर मौत हो गई। मृतकों में दमकल विभाग के दो कर्मचारी भी शामिल हैं। वहीं 10 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने शुक्रवार देर रात कार्रवाई करते हुए इमारत के मालिक हरीश गोयल और वरुण गोयल को हिरासत में ले लिया है। मौके पर एनडीआरएफ की टीम की ओर से रेस्क्यू आपरेशन चलाया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।