Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली की भाजपा सरकार ने घटाई विधायक निधि, पिछले दो वर्ष में जारी हुई राशि से है बेहद कम

    Updated: Fri, 16 May 2025 09:34 PM (IST)

    दिल्ली में भाजपा सरकार ने विधायकों के लिए विकास निधि कम कर दी है। पहले साल के लिए बजट पांच-पांच करोड़ रुपये जारी किया गया है। आप और भाजपा कई विधायक इस फैसले से सहमत नहीं हैं। पिछले दो वर्ष में क्रमश 15 और 10 करोड़ रुपये जारी हुए थे।

    Hero Image
    पिछले दो बार से जारी की गई विधायक निधि से इस बार है बेहद कम।

    राज्य ब्यूरो, जागरण. नई दिल्ली: दिल्ली के विकास के लिए दी जाने वाली विधायक निधि कम कर दी गई है। आम आदमी पार्टी की सरकार के दौरान पिछले दो बार से जारी की गई विधायक निधि से यह बेहद कम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली की भाजपा सरकार ने पहले साल के लिए विधायक निधि का बजट घटाकर पांच-पांच करोड़ जारी किया है। इसका पत्र भी लगभग सभी विधायकों के पास पहुंच गया है। जबकि विधायक निधि पिछले वर्ष 10 करोड़ और उसके पहले के वर्ष में 15 करोड़ रुपये जारी की गई थी। 

    अब 70 विधानसभा क्षेत्रों में शुरू होगा सड़क, नाली और गली का काम 

    दिल्ली सरकार के शहरी विकास विभाग द्वारा जारी किए जाने वाले बजट का अकाउंट अब ओपन हो गया है। सभी विधायक जरूरत के हिसाब से पैसा आवंटित कराकर अपने इलाके में विभिन्न प्रकार के काम करा सकेंगे।

    इसके तहत करीब 70 तरह के अलग-अलग काम कराए जा सकते हैं। जिसमें सड़क, नाली, गली खडंजा, चौपाल व बारात घर से लेकर विभिन्न तरह के काम कराए जा सकते हैं।

    बजट कम किए जाने से आप और भाजपा दोनों के विधायक असहमत

    बजट कम किए जाने की बात करें तो आम आदमी पार्टी ही नहीं, भाजपा के विधायक भी कई विधायक इससे सहमत नहीं है। उनका मानना है कि बजट कम मिलने से काम में थोड़ी सी कठिनाई आएगी।

    हालांकि भाजपा विधायक यह बात मानते हैं कि पूर्व सरकार द्वारा वित्तीय मामले में की गई लापरवाही को कवर करने के लिए बजट को काम किया गया है।

    उनकी मानें तो काेरोना महामारी के बाद आप सरकार ने भी दो साल तक विधायकों को बजट नहीं दिया था, उसके अगले साल चार करोड़ दिए गए थे।

    भाजपा विधायकोें काे उम्मीद है कि आने वाले समय में इस व्यवस्था में बदलाव होगा और उनका बजट बढ़ेगा। बहरहाल जो बजट मिला है इस को खर्च करने के लिए अब वह अपनी रणनीति तैयार कर रहे हैं।

    आप विधायक ने कहा, एक सप्ताह देरी से जारी किया गया बजट

    उधर, आम आदमी पार्टी के गोकलपुरी से विधायक सुरेंद्र सिंह कहते हैं कि उनकी सरकार के समय 15 करोड़ तक का बजट जारी किया गया। पिछले साल भी 10 करोड़ का बजट जारी किया गया था। उनकी मानें ने तो यह व्यवस्था ठीक नहीं है जो बजट बढ़ाया जाना था उसे कम कर दिया गया है।

    उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के समय विधानसभा में बजट पास होने के बाद अप्रैल के पहले सप्ताह तक बजट आवंटित कर दिया जाता था। इस बार अप्रैल के बाद 15 दिन गुजर जाने पर बजट जारी होने का पत्र मिला है।

    यह भी पढ़ें: Delhi News: सार्वजनिक सुविधाएं बढ़ाने के लिए 1400 करोड़ के सीएम विकास कोष को दिल्ली कैबिनेट ने दी मंजूरी