Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Delhi: सत्येंद्र जैन की स्वजन से मुलाकात पर 15 दिनों तक लग सकती है रोक, कोर्ट पहुंचा तिहाड़ जेल प्रशासन

    By Bhagwan JhaEdited By: Geetarjun
    Updated: Sun, 25 Dec 2022 06:12 PM (IST)

    मनी लांड्रिंग मामले (Money Laundering Case) में तिहाड़ के जेल नंबर सात में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन की स्वजन से मुलाकात पर 15 दिनों की रोक लग सकती है। इस मामले को लेकर तिहाड़ जेल प्रशासन ने अदालत का दरवाजा खटखटाया है।

    Hero Image
    सत्येंद्र जैन की स्वजन से मुलाकात पर 15 दिनों तक लग सकती है रोक, कोर्ट पहुंचा तिहाड़ जेल प्रशासन

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। मनी लांड्रिंग मामले (Money Laundering Case) में तिहाड़ के जेल नंबर सात में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन की स्वजन से मुलाकात पर 15 दिनों की रोक लग सकती है। इस मामले को लेकर तिहाड़ जेल प्रशासन ने अदालत का दरवाजा खटखटाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवंबर के मध्य व दिसंबर के पहले सप्ताह में जैन की सेल के एक के बाद एक कई वीडियो प्रसारित होने और वीडियो में जेल मैन्युअल का उल्लंघन की बात सामने आने पर प्रशासन ने यह कदम उठाया है। जेल सूत्रों के मुताबिक प्रशासन ने सजा के तौर पर 15 दिनों तक मुलाकात रोकने की अपील अदालत से की है।

    सेल से कुर्सी-टेबल सहित दरी पहले ही हटा ली गई

    गौरतलब है कि प्रसारित वीडियो में यह साफ दिखाई दे रहा था कि जैन की सेल में कुर्सी, टेबल, दरी की सुविधा दी गई थी। साथ ही जैन की सेल की सफाई भी अन्य कैदी करते नजर आए थे। उपराज्यपाल द्वारा गठित उच्चाधिकार समिति की रिपोर्ट में भी इस तरफ ध्यान आकृष्ट कराया गया था। इसके बाद जेल प्रशासन ने जैन की सेल से कुर्सी, टेबल, दरी को हटा दिया था।

    ये भी पढ़ें- मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने लिखा एक और पत्र, कहा- एमसीडी चुनावों में हुआ मेरी चिट्ठियों का असर