AAP सरकार पर एक और घोटाले का आरोप, सीएम रेखा गुप्ता की शिफारिश पर एलजी का ACB को जांच का आदेश
दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद ने आम आदमी पार्टी पर बाबा साहब आंबेडकर के नाम पर जय भीम प्रतिभा विकास योजना में घोटाला करने का आरोप लगाया। इस योजना में 15 करोड़ की जगह 145 करोड़ का बिल कोचिंग संस्थानों को दिया गया। 13000 बच्चों की कोचिंग दिखाई गई जबकि केवल 3000 बच्चे ही पात्र थे। उपराज्यपाल ने ACB को जांच की अनुमति दे दी है।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने बुधवार को प्रेसवार्ता में आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर “हर जगह घोटाले” करने का गंभीर आरोप लगाया।
उन्होंने बाबा साहब आंबेडकर के नाम पर चलाई गई जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना में कथित रूप से करोड़ों रुपये के घोटाले का दावा किया।
आशीष सूद के मुताबिक 2018 में शुरू इस योजना का उद्देश्य SC/ST और कमजोर वर्ग के बच्चों को निश्शुल्क कोचिंग देना था, लेकिन महामारी के दौरान शराब घोटाले की तरह इसमें भी वित्तीय अनियमितताएं की गईं।
शिक्षा मंत्री ने आरोप लगाया कि जहां कोचिंग संस्थानों का असल बिल 15 करोड़ होना चाहिए था, वहीं बिल 145 करोड़ रुपये दिखाया गया।
वर्ष 2020-21 में ‘आप’ सरकार द्वारा चलाई जा रही “जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना” में गंभीर वित्तीय अनियमितताएं सामने आई हैं। इस योजना का बजट सिर्फ ₹15 करोड़ था, लेकिन ‘आप’ सरकार ने ₹142 करोड़ से ज़्यादा के फर्ज़ी बिलों वाली फाइलों को आगे बढ़ा दिया।
आम आदमी पार्टी ने…
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) July 16, 2025
साथ ही यह भी नहीं बताया कि कितने छात्रों को कोचिंग का लाभ मिला। जांच के मुताबिक, कोचिंग सेंटरों की सूची में 13,000 बच्चों के नाम थे, लेकिन सरकारी जांच में केवल 3,000 बच्चे पात्र पाए गए।
भाजपा सरकार की ओर से जांच शुरू करने पर ही यह मामला सामने आया। सूद ने कहा कि मुख्यमंत्री की संस्तुति के बाद उपराज्यपाल ने ACB को जांच के आदेश दिए हैं।
उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, आतिशी, मनीष सिसोदिया और सौरभ भारद्वाज पर घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया और कहा कि इन सभी को दिल्ली के गरीब, पिछड़े और अनुसूचित जाति के बच्चों से माफी मांगनी चाहिए। जांच पूरी होने पर आप के कई नेता जेल जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।