Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Metro की येलो लाइन में आई तकनीकी खराबी, कई स्टेशनों पर बढ़ी भीड़

    Updated: Mon, 05 May 2025 03:45 PM (IST)

    दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर आज सुबह तकनीकी खराबी आने के कारण लगभग 45 मिनट तक परिचालन प्रभावित रहा जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई। साकेत और कुतुब मीनार के बीच समस्या आने से कई स्टेशनों पर भीड़ बढ़ गई। DMRC ने खराबी को जल्द ठीक कर लिया और सुबह 821 बजे सेवाएं सामान्य हो गईं। इस खराबी की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं है।

    Hero Image
    येलो लाइन पर सुबह 45 मिनट प्रभावित रहा मेट्रो का परिचालन।

    राज्य ब्यूरो, जागरण, नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो के सबसे व्यस्त कॉरिडोर येलो लाइन पर सोमवार सुबह तकनीकी खराबी के कारण करीब 45 मिनट मेट्रो का परिचालन प्रभावित रहा। इससे यात्रियों को आवागमन में परेशानी हुई। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) का कहना है कि तकनीकी खराबी जल्दी दूर कर ली गई। इस वजह से सुबह 8:21 में यलो लाइन पर मेट्रो का परिचालन सामान्य हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएमआरसी के अनुसार सुबह करीब साढ़े सात बजे येलो लाइन पर साकेत से कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन के बीच तकनीकी खराबी आई थी। इस वजह से साकेत से कुतुब मीनार के बीच मेट्रो का परिचालन विलंब से हुआ। इसके बाद कई यात्रियों ने एक्स पर पोस्ट कर यलो लाइन के पूरे हिस्से पर मेट्रो का परिचालन प्रभावित होने की शिकायत की।

    कई स्टेशनों पर बढ़ गई भीड़

    मेट्रो का परिचालन प्रभावित होने से हौज खास, साकेत, कुतुब मीनार, एमजी रोड, राजीव चौक, कश्मीरी गेट, केंद्रीय सचिवालय सहित कई स्टेशनों पर भीड़ बढ़ गई। दिव्यम नाम यात्री ने लिखा कि हौज खास से मालवीय नगर जाने में 40 मिनट समय लग गया। नितिन सिंह नामक यात्री ने कहा कि सिर्फ कुतुब मीनार से नहीं बल्कि एमजी रोड से मेट्रो 20 मिनट विलंब से चल रही है।

    डीएमआरसी ने अभी तक नहीं बताई वजह

    पायल नामक एक महिला यात्री ने स्टेशन पर भीड़ का फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि हर रोज की यही कहानी है। जल्दी निकालो फिर भी देर हो जाती है। भीड़ के कारण चार मेट्रो छूट गई। डीएमआरसी ने अभी परिचालन प्रभावित होने का कारण स्पष्ट नहीं किया है।

    यह भी पढ़ें- Delhi Weather: दिल्ली-NCR के कई इलाकों में बूंदाबांदी, गर्मी से मिली राहत; पढ़ें- IMD का ताजा अपडेट