Delhi Metro की येलो लाइन पर हजारों यात्री परेशान, कालकाजी समेत इन स्टेशनों पर उमड़ी भीड़
दिल्ली में तकनीकी खराबी के कारण विश्वविद्यालय और सेंट्रल सेक्रेट्रिएट के बीच मेट्रो परिचालन बाधित रहा। येलो लाइन पर मेट्रो में देरी के कारण हौज खास और कालकाजी जैसे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने सोशल मीडिया पर तकनीकी खराबी की सूचना दी जिससे यात्रियों को असुविधा हुई।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। तकनीकी खराबी के चलते विश्वविद्यालय और सेन्ट्रल सेक्रेट्रिएट के बीच मेट्रो परिचालन प्रभावित रहा। कश्मीरी गेट से गुरुग्राम जाने वाली और येलो लाइन पर मेट्रो विलंबित चल रही हैं। इसके चलते हौज खास, कालकाजी जैसे इंटरचेंज स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ उमड़ गई है।
दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर विश्वविद्यालय और सेन्ट्रल सेक्रेट्रिएट के बीच तकनीकी खराबी की जानकारी दी है।
यह भी पढ़ें- Delhi-NCR Rains: दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, जलभराव और जाम से बढ़ी ऑफिस जाने वालों की टेंशन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।