Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi-NCR Rains: NCR में बारिश बनी आफत, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे समेत कई मार्गों पर लगा भीषण जाम

    दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। हालांकि कई जगहों पर जलभराव होने से ऑफिस जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के कारण सड़कों पर जाम की स्थिति भी बन गई है जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कतें आ रही हैं।

    By Digital Desk Edited By: Kapil Kumar Updated: Fri, 29 Aug 2025 11:57 AM (IST)
    Hero Image
    दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में झमाझम बारिश। जागरण फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Delhi-NCR Weather Update दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। बारिश होने से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो जलभराव फिर लोगों के लिए आफत बन गया है।

    बता दें कि आज (शुक्रवार) सुबह से ही कुछ इलाकों में बारिश हो रही है। वहीं, बारिश होने से कुछ जगहों पर जलभराव और सड़कों पर जाम लग गया है, जिस वजह से ऑफिस जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर पांडव नगर के पास जाम लगा हुआ। बारिश की वजह से आनंद विहार रोड और गाजीपुर रोड पर भी भीषण जाम लगा हुआ है। इससे वाहन चालकों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। 

    वहीं, ग्रेटर नोएडा में बारिश के कारण छपरौला के पास एनएच 34 पर जाम लग गया है। इसके अलावा जलभराव भी हो गया है।

    दिल्ली-NCR में बीते दिन बौछार पड़ने से मौसम सुहाना हो गया है। इस बीच IMD ने आज फिर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। इसके चलते अधिकतम तापमान 30 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री कम 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है।