Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Metro Viral Video: 'चोली के पीछे' गाने पर लड़के ने लगाए जोरदार ठुमके, सोशल मीडिया पर मजे ले रहे लोग

    By Jagran NewsEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Sun, 20 Aug 2023 11:04 AM (IST)

    दिल्ली की लाइफ लाइन कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो अक्सर सुर्खियों में रहती है। कभी अपनी किफायती यात्रा के लिए तो कभी सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियो को लेकर दिल्ली मेट्रो चर्चा में रहती है। अब एक बार फिर से मेट्रो के अंदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़का चलती ट्रेन में डांस करते हुए नजर आ रहा है।

    Hero Image
    Delhi Metro Viral Video: 'चोली के पीछे' गाने पर लड़के ने लगाए जोरदार ठुमके।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। दिल्ली की लाइफ लाइन कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो अक्सर सुर्खियों में रहती है। कभी अपनी किफायती यात्रा के लिए तो कभी सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियो को लेकर दिल्ली मेट्रो चर्चा में रहती है। अब एक बार फिर से मेट्रो के अंदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का चलती ट्रेन में डांस करते हुए नजर आ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोस्तों की फरमाइश पर लड़के ने किया डांस

    दिल्ली मेट्रो से जुड़े वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़का एक फिल्मी गाने पर डांस करते हुए डीएमआरसी की चेतावनियों की अवहेलना करते हुए नजर आ रहा है, जबकि अन्य लोग व्यक्ति की डांस वीडियो को रिकॉर्ड कर रहे हैं और उसको अलग-अलग अंदाज में डांस करने के लिए भी बोल रहे हैं।

    यहां देखें वीडियो

    View this post on Instagram

    A post shared by DU Updates (@duupdates)

    आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली मेट्रो से इस तरह का वीडियो सामने आया है। इससे पहले भी कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ चुके हैं, जिसमें लोग डांस करते, सीट के लिए एक-दूसरे से झगड़ते नजर आ रहे थी। साथ ही कई कपल्स चलती ट्रेन में अश्लील हरकतें और कई लोग मेट्रो में अमर्यादित कपड़ों यात्रा करने को लेकर चर्चा के केंद्र में आए थे।

    Delhi Metro

    DMRC ने रील्स बनाने वालों पर किया था फाइन का प्रावधान

    DMRC ने मेट्रो में किसिंग, पोल डांस, ब्रेक डांस और बिकनी गर्ल जैसी घटनाओं और रील्स बनाने वालों से निपटने के लिए रील्स बनाने पर फाइन लगाने का प्रावधान किया था। साथ ही ऐसा करने वालों पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी थी , लेकिन इसके बाद भी मेट्रो में आपत्तिजनक हरकतें करने वालों की संख्या में कमी नहीं आ रही है।

    मेट्रे में ट्रैवल करें, ट्रबल नहीं... :DMRC

    हाल ही में डीएमआरसी ने मेट्रो ट्रेन के अंदर और प्लेटफॉर्मों पर डांस करने वालों के खिलाफ चेतावनी देते हुए सोशल मीडिया पर एक मजेदार एडवाइजरी जारी की थी। मेट्रो ने अपनी बात कहने के लिए मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के एक प्रसिद्ध मीम के साथ ट्रेन में डांस न करने के सलाह दी थी।  

    DMRC ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स और इंस्टाग्राम पर शेयर किए इस मीम में एवेंजर्स फिल्म के एक सीन को दिखाया और कहा, 'मेट्रो में ट्रैवल करें ट्रबल नहीं...'।