Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेट्रो में ट्रैवल करें, ट्रबल नहीं... ट्रेन में रील्स और डांस वीडियो बनाने वालों के लिए DMRC की चेतावनी

    By Jagran NewsEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Fri, 18 Aug 2023 11:21 AM (IST)

    Delhi Metro News दिल्ली मेट्रो इन दिनों रील्स बनाने वालों का अड्डा बन गई है। ट्रेन के अंदर से हर रोज अजीबोगरीब हरकतों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। अब DMRC ने मेट्रो ट्रेन के अंदर और प्लेटफॉर्मों पर डांस करने वालों के खिलाफ चेतावनी देते हुए सोशल मीडिया पर एक मजेदार एडवाइजरी जारी की है और ट्रेन में रील्स न बनाने की सलाह दी है।

    Hero Image
    ट्रेन में रील्स और डांस वीडियो बनाने वालों के लिए DMRC की चेतावनी।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो इन दिनों रील्स बनाने वालों का अड्डा बन गई है। ट्रेन के अंदर से हर रोज अजीबोगरीब हरकतों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, जिसको लेकर डीएमआरसी कई बार एडवाइजरी जारी कर ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दे चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब डीएमआरसी ने मेट्रो ट्रेन के अंदर और प्लेटफॉर्मों पर डांस करने वालों के खिलाफ चेतावनी देते हुए सोशल मीडिया पर एक मजेदार एडवाइजरी जारी की है। मेट्रो ने अपनी बात कहने के लिए मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के एक प्रसिद्ध मीम के साथ ट्रेन में डांस न करने के सलाह दी है।

    DMRC ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स और इंस्टाग्राम पर शेयर किए इस मीम में एवेंजर्स फिल्म के एक सीन को दिखाया है। इस प्रसिद्ध सीन को डीएमआरसी ने ट्रेन के अंदर डांस वीडियो और रील्स बनाने वालों से अन्य यात्रियों को होने वाली परेशानी के बारे में भी बात की है।