Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली मेट्रो की अनूठी पहल, अब 10 से अधिक ऐप्स पर कर सकेंगे टिकट बुकिंग; पढ़ें डिटेल

    Updated: Thu, 15 May 2025 05:29 PM (IST)

    डीएमआरसी ने ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) के साथ साझेदारी कर एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। अब दिल्ली मेट्रो की टिकटें चार्टर ईजमायट्रिप गूगल मैप्स हाईवे डिलाइट माइल्स एंड किलोमीटर्स (टेलीग्राम के जरिए) नम्मायात्री वनटिकट रैपिडो रेडबस तुम्मोक और यात्री रेलवेज जैसे 10 से अधिक लोकप्रिय ऐप्स के माध्यम से बुक की जा सकती हैं।

    Hero Image
    डीएमआरसी मोमेंटम, वन दिल्ली और आईआरसीटीसी की एप के अलावा दस अन्य ऐप से भी मिल सकेगा मेट्रो का टिकट।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने भारत में पहली बार किसी बड़े शहरी परिवहन प्रणाली के रूप में ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) के साथ साझेदारी कर एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। इसके साथ ही अब दिल्ली मेट्रो की टिकटें चार्टर, ईजमायट्रिप, गूगल मैप्स, हाईवे डिलाइट, माइल्स एंड किलोमीटर्स (टेलीग्राम के जरिए), नम्मायात्री, वनटिकट, रैपिडो, रेडबस, तुम्मोक और यात्री रेलवेज जैसे 10 से अधिक लोकप्रिय ऐप्स के माध्यम से बुक की जा सकती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पहल से यात्रियों को अब अलग से मेट्रो ऐप डाउनलोड करने या विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर जाने की जरूरत नहीं होगी। प्रतिदिन औसतन 65 लाख यात्रियों की संख्या के साथ डीएमआरसी का ओएनडीसी नेटवर्क से जुड़ना एक सुगम, सुलभ और यात्री-अनुकूल डिजिटल गतिशीलता प्रणाली की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। टेक्नोलॉजी सर्विस प्रोवाइडर सीक्वलस्ट्रिंग एआई (एसएआई) के एकीकरण के माध्यम से, डीएमआरसी की टिकटिंग सेवाएं अब मोबिलिटी ऐप्स, ट्रैवल प्लेटफॉर्म्स और यहां तक कि टेलीग्राम बॉट जैसे कई डिजिटल टचपॉइंट्स पर उपलब्ध हैं।

    शहर के अंदर एक ही ऐप के जरिए कर सकेंगे यात्रा

    यह साझेदारी शहर के भीतर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए कई लाभ लेकर आता है। उदाहरण के लिए, जयपुर से दिल्ली बस के जरिए यात्रा करने वाला यात्री अब रेडबस ऐप पर न केवल बस टिकट बुक कर सकता है, बल्कि आईएसबीटी कश्मीरी गेट से दिल्ली के किसी भी गंतव्य के लिए मेट्रो टिकट भी खरीद सकता है। इसी तरह, शहर के भीतर यात्रा करने वाले यात्री रैपिडो ऐप पर पूरी यात्रा की योजना बना सकते हैं। जैसे घर से धौला कुआं मेट्रो स्टेशन तक बाइक टैक्सी, फिर मेट्रो से आनंद विहार और अंत में बाइक या कैब से अपने अंतिम गंतव्य तक पहुंच सकते हैं।

    ओएनडीसी के साथ साझेदारी यात्रा को सुगम बनाने की पहल

    डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार ने कहा, "ओएनडीसी के साथ यह साझेदारी मेट्रो यात्रा को सरल बनाने और इसे लोगों के रोजमर्रा के डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर लाने का हमारा प्रयास है।" ओएनडीसी के कार्यवाहक सीईओ और सीओओ विभोर जैन ने कहा, "डीएमआरसी का ओएनडीसी नेटवर्क में एकीकरण यह दर्शाता है कि खुले डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र सार्वजनिक सेवाओं तक व्यापक और सुगम पहुंच कैसे सक्षम कर सकते हैं।"

    यह सहयोग केवल तकनीकी प्रगति नहीं, बल्कि खुले डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे की दिशा में एक बड़े बदलाव का प्रतीक है। मेट्रो टिकटिंग जैसी भौतिक सेवाओं को डिजिटल नेटवर्क में एकीकृत कर, डीएमआरसी यात्रियों के लिए यात्रा को और अधिक सुगम और एकीकृत अनुभव बना रहा है।

    यह भी पढ़ें- Delhi Water Billing Policy: दिल्ली में पानी की चोरी पर लगाम, सीवेज से तय होगा होटलों का बिल