Delhi Metro Timing: IPL मैचों को लेकर दिल्ली मेट्रो ने बदला समय, देर रात तक चलेंगी ट्रेनें; कल से होगा बदलाव
Delhi Metro Timing Change IPL Matches राजधानी दिल्ली में आईपीएल टी20 (IPL T20 2023) के मैच को देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेलवे कॉरपोरेशन (डीएमआरसी DMRC) ...और पढ़ें
नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। राजधानी दिल्ली में आईपीएल टी20 (IPL T20 2023) के मैचो को देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेलवे कॉरपोरेशन (डीएमआरसी, DMRC) ने मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव किया है। दिल्ली में आईपीएल के अप्रैल और मई महीने में कई मैच होने हैं, इसलिए यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए दिल्ली मेट्रो की परिचालन की टाइमिंग में बदलाव हुआ है।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (फिरोजशाह कोटला मैदान) में आईपीएल के कई मैच होंगे, जिसमें पहला मैच मंगलवार यानी चार अप्रैल, दूसरा मैच 11 अप्रैल, फिर 20, 29 अप्रैल को होंगे। इसके अलावा मई माह में 6, 13 और 20 तीराख को IPL के मैच है।
वॉयलेट लाइन पर है स्टेडियम
अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन के पास है, जो वॉयलेट लाइन (Violet Line) पर है। यह लाइन कश्मीरी गेट से राजा नाहर सिंह मेट्रो स्टेशन के बीच है। हालांकि मैच वाले दिन सभी मेट्रो लाइनों पर आखिरी मेट्रो 30-45 मिनट की देरी से निकलेगी, जिससे मैच देखने वाले दर्शकों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में सहूलियत रहे।
सभी इंटरचेंज स्टेशनों पर मिलेगी मेट्रो
ट्रेनों के समय में बदलाव इस तरह किया गया है कि वे सभी ट्रेनें राजीव चौक, मंडी हाउस, कश्मीरी गेट, कीर्ति नगर, इंद्रलोक और लाजपत नगर के इंटरचेंज स्टेशनों से सभी दिशाओं में कनेक्टिंग सेवा प्रदान करेंगी। मैच के दिनों में यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन पर अतिरिक्त टोकन वेंडिंग मशीन, प्री-वेंडेड टोकन काउंटर और कर्मचारी भी तैनात किए जाएंगे।
नीचे लिस्ट में देखें पूरी टाइमिंग
रेड लाइन (एल-1)
रिठाला से शहीद स्थल न्यू बस अड्डा
रिठाला- 11 PM (पुराना समय)
न्यू बस अड्डा- 11 PM (पुराना समय)
रिठाला- 12:00 AM (नया समय)
न्यू बस अड्डा- 11:50 PM (नया समय)
यलो लाइन (एल-2)
समयपुर बादली-हुड्डा सिटी सेंटर
समयपुर बादली- 11 PM (पुराना समय)
हुड्डा सिटी सेंटर- 11 PM (पुराना समय)
समयपुर बादली- 11:50 PM (नया समय)
हुड्डा सिटी सेंटर- 11:20 PM (नया समय)
ब्लू लाइन
द्वारका सेक्टर21-नोएडा इलेक्टानिक सिटी/वैशाली
द्वारका सेक्टर-21 (टू नोएडा)- 10:32 PM (पुराना समय)
वैशाली- 11 PM (पुराना समय)
नोएडा इलेक्टानिक सिटी- 10:52 PM (पुराना समय)
द्वारका सेक्टर-21 (टू वैशाली)- 10:50 PM (पुराना समय)
द्वारका सेक्टर-21 (टू नोएडा)- 11:10 PM (नया समय)
वैशाली- 11:30 PM (नया समय)
नोएडा इलेक्टानिक सिटी- 11:25 PM (नया समय)
द्वारका सेक्टर-21 (टू वैशाली)- 11:20 PM (नया समय)
ग्रीन लाइन
इंद्रलोक-कीर्तिनगर
इंद्रलोक- 11 PM (पुराना समय)
कीर्तिनगर- 11 PM (पुराना समय)
बृह होशियार सिंह (टू इंद्रलोक)- 10:40 PM (पुराना समय)
बृज होशियार सिंह (टू कीर्तिनगर)- 10:46 PM (पुराना समय)
इंद्रलोक- 12:30 AM (नया समय)
कीर्तिनगर- 12:20 AM (नया समय)
बृज होशियार सिंह (टू इंद्रलोक)- 11:30 PM (नया समय)
बृज होशियार सिंह (टू कीर्तिनगर)- 11:35 PM (नया समय)
वॉयलेट लाइन
कश्मीरी गेट-राजा नाहर सिंह
कश्मीरी गेट- 11 PM (पुराना समय)
राजा नाहर सिंह- 10:36 PM (पुराना समय)
कश्मीरी गेट- 12:00 AM (नया समय)
राजा नाहर सिंह- 10:55 PM (नया समय)
पिंक लाइन
मजलिस पार्क-शिव विहार
मजलिस पार्क- 11 PM (पुराना समय)
शिव विहार- 11 PM (पुराना समय)
मजलिस पार्क- 11:40 PM (नया समय)
शिव विहार- 11:40 PM (नया समय)
मजेंटा लाइन
जनकरपुरी वेस्ट-बॉटेनिकल गार्ड
जनकरपुरी वेस्ट- 11 PM (पुराना समय)
बॉटेनिकल गार्ड- 11 PM (पुराना समय)
जनकरपुरी वेस्ट- 12:40 AM (नया समय)
बॉटेनिकल गार्ड- 12:30 AM (नया समय)
ग्रे लाइन
द्वारका-धांसा बस स्टेंड
द्वारका- 11 PM (पुराना समय)
धांसा बस स्टेंड- 11 PM(पुराना समय)
द्वारका- 1 AM (नया समय)
धांसा बस स्टेंड- 12:45 AM (नया समय)

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।